टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने पर सालों डिप्रेशन में चला गया था ये खिलाड़ी, चयनकर्ताओं ने जानबूझकर बर्बाद किया करियर  

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Praveen Kumar went into depression after not getting a chance in Team India

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाना और फिर प्रसिद्धि, दौलत कमाने के बाद अचानक गुमनामी में चले जाने के बाद कई क्रिकेटर मानसिक अवसाद में चले जाते हैं. कुछ उबर जाते हैं तो कुछ जिंदगी भी मानसिक पीड़ा से जूझते हैं. क्योंकि अचानक अर्श से फर्श पर आई जिंदगी को झेलना हर किसी के वश की बात नहीं होती. हाल ही में टीम इंडिया (Team India) के एक क्रिकेटर ने खुद से जुड़े एक सनसनीखेज लेकिन सच्ची घटना का जिक्र कर तहलका मचा दिया है.

Team India से बाहर होने की वजह से डिप्रेशन में चला गया था ये खिलाड़ी

Praveen Kumar Praveen Kumar

टीम इंडिया (Team India) के लिए खेल चुके बेहतरीन स्विंग गेंदबाज प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने हाल ही में 'द लल्लनटॉप' को एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे उन्हें पहले भारतीय टीम और फिर IPL से दरकिनार कर दिया. टीम में जगह नहीं मिलने के बाद उनसे कम खेले क्रिकेटर जहां कोचिंग में व्यस्त थे वहीं उन्हें उनकी अपनी रणजी टीम ने भी कोचिंग के लिए नहीं बुलाया. ये उनके लिए बर्दाश्त करने के विरुद्ध था और गुस्से की वजह से वे मानसिक अवसाद का शिकार हो गए.

कब हुए डिप्रेशन के शिकार?

Praveen Kumar Praveen Kumar

प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) 2007 से 2012 के बीच भारतीय टीम के लिए खेले. कोहनी में चोट की वजह से वे 2011 का विश्व कप नहीं खेल पाए जिसे भारत ने जीता था. 2012 के बाद उन्हें भारतीय टीम से खेलने का मौका नहीं मिला. इसके बाद वे घरेलू टीम उत्तर प्रदेश और IPL के लिए खेलते थे. 2017 के बाद IPL में भी अनसोल्ड रहे. उनकी घरेलू टीम ने भी उनका साथ छोड़ दिया. इसका प्रवीण के दिमाग पर गहरा असर पड़ा और टीम इंडिया (Team India)  का ये बेहतरीन गेंदबाज डिप्रेशन में चला गया. लंबे इलाज के बाद अब वे धीरे धीरे साधारण जिंदगी की तरफ लौट रहे हैं.

करियर पर एक नजर

Praveen Kumar Praveen Kumar

हाल में लंबे समय बाद लीजेंड्स लीग क्रिकेट में दिखे प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने टीम इंडिया (Team India) के लिए 6 टेस्ट में 149 रन बनाने के अलावा 27 विकेट, 68 वनडे में 292 रन बनाने के अलावा 77 विकेट और 10 टी 20 में 8 विकेट लिए हैं. बात घरेलू क्रिकेट की करें तो 66 प्रथम श्रेणी मैचों में 2110 रन 267 विकेट और 139 लिस्ट ए मैचों में 1481 रन और 185 विकेट दर्ज हैं. 119 IPL मैचों में उनके नाम 90 विकेट हैं.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली की टीम का रणजी में हुआ बेड़ा गर्क, 9 विकेट से मिली शर्मनाक हार, कप्तानी से भी धोना पड़ा हाथ

ये भी पढ़ें- बैन किए गए इन 3 खिलाड़ियों पर बोर्ड ने लिया एक और चौंकाने देने वाला फैसला, सदमे में दुनियाभर के दिग्गज

team india Praveen Kumar