IND vs ENG: 8 मैचों में 16 विकेट... फिर भी इंग्लैंड के खिलाफ नहीं चुना जाएगा ये गेंदबाज, होगा पक्षपात का शिकार

Published - 25 Apr 2025, 01:47 PM

Prasidh Krishna ,  team india ,  IND vs ENG

IND vs ENG: भारत को जून में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है। भारत और इंग्लैंड के बीच यह सीरीज 20 जून से होगी। इस सीरीज के लिए जल्द ही टीम इंडिया की स्क्वॉड का ऐलान कर दिया जाएगा। इस दौरान एक गेंदबाज को जरूर मौका मिलेगा। क्योंकि उनका प्रदर्शन काफी अच्छा है इसलिए चयनकर्ता उन्हें मौका जरूर देंगे। लेकिन उनके लिए अंतिम 11 में जगह बनाना मुश्किल होगा। वो भी तब जब इस गेंदबाज ने 8 मैचों में 16 विकेट लिए हैं। अब आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी

शानदार प्रदर्शन के बावजूद इस खिलाड़ी को IND vs ENG सीरीज में नहीं मिलेगा मौका

 Prasidh Krishna , mayank yadav , team india , bgt 2024-25 , BCCI

आपको बता दें कि फिलहाल प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में अच्छा देखने को मिल रहा है। उन्होंने अभी तक सिर्फ 8 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 16 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका औसत 14.12 रहा। उनकी इकॉनमी 5 की रही। इतने शानदार प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए उनका चयन लगभग तय है। टीम इंडिया में जगह बनाने का दूसरा कारण यह है कि उनकी लंबाई काफी अच्छी है, जो अक्सर इंग्लैंड में गेंदबाजों के काम आती है। यही एकमात्र कारण है जिसके कारण वह ऐसा कर सकता है। लेकिन शानदार प्रदर्शन के बावजूद वह अंतिम 11 का हिस्सा नहीं होंगे।

IND vs ENG सीरीज में प्रसिद्ध कृष्णा को अंतिम 11 में मौका नहीं मिलेगा

मालूम हो कि जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज और शमी भी इस इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे। ऐसे में ये तीनों ही टीम इंडिया मैनेजमेंट की पहली पसंद होने वाले हैं। क्योंकि यह तिकड़ी पहले भी कई बार शानदार प्रदर्शन कर चुकी है। ऐसे में भारतीय टीम में चौथे तेज गेंदबाज के तौर पर एक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर का चयन हो सकता है, इसलिए प्रसिद्ध कितना भी शानदार प्रदर्शन क्यों न करें, उनके लिए जगह बनाना मुश्किल होगा।

प्रसिद्ध कृष्ण को करना होगा ये काम

हालाँकि, प्रसिद्ध कृष्णा पहली पसंद नहीं होंगे। लेकिन उसे मौका मिल सकता है, इसलिए उन्हें अपने आईपीएल खेल से कोच गौतम गंभीर का ध्यान आकर्षित करना होगा। अगर टेस्ट क्रिकेट में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 3 मैचों में कुल 8 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 42 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है।

ये भी पढिए : IPL 2025 की फ्लॉप प्लेइंग-XI आई सामने, ऋषभ पंत से लेकर ईशान समेत लिस्ट में ये बड़े-बड़े नाम शामिल

Tagged:

team india Ind vs Eng Prasidh Krishna