मोहम्मद सिराज के युग में पैदा होने की सजा काट रहे हैं ये 3 खूंखार गेंदबाज, टैलेंट में नहीं हैं जहीर खान से कम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Mohammed Siraj के युग में पैदा होने की सजा काट रहे हैं ये 3 खूंखार गेंदबाज, टैलेंट में नहीं हैं जहीर खान से कम

 भारतीय क्रिकेट टीम के घातक गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने पिछले कुछ समय में अपनी गेंदबाजी से फैंस के दिलों पर राज किया है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भले ही उनका प्रदर्शन औसतन रहा, मगर इससे पहले उनकी प्रभावशाली गेंदबाजी देखने को मिली है। मोहम्मद सिराज ने अपनी दमदार गेंदबाजी के बूते भारत को कई हारे हुए मुकाबले जिताए हैं।

इस परफ़ोर्मेंस के चलते ही वह टीम में अपनी जगह पक्की करने में कमयब हुए हैं। वो कितने खतरनाक हैं और वे क्या कर सकते हैं इसका उदाहरण उन्होंने (Mohammed Siraj) एशिया कप 2023 में दिखाया जब मोहम्मद सिराज ने कातिलाना गेंदबाजी कर विरोधी टीम के गेंदबाजी क्रम को पस्त कर दिया। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का टीम इंडिया में होना एक वरदान की तरह है।

लेकिन मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की वजह से 3 खूंखार गेंदबाजों के करियर पर ग्रहण लग गया है। इन खिलाड़ियों की तुलना जहीर खान जैसे धाकड़ खिलाड़ी होती थी। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में जो मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के युग में पैदा होने की सजा काट रहे हैं। आइए डालते हैं इन तीन खिलाड़ियों नजर....

Mohammed Siraj के युग में पैदा होने की सजा काट रहे हैं ये 3 खिलाड़ी 

उमरान मलिक 

Umran Malik (3)

इस सूची का पहला नाम भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक का है। आईपीएल 2022 में धमाकेदार गेंदबाजी करने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया था। इसके बाद उमरान मलिक की प्रभावशाली गेंदबाजी देखने को मिली। लेकिन वह टीम में अपनी जगह पक्की करने में नाकाम रहे। 24 वर्षीय इस गेंदबाज को पिछले छह महीने से टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल रही है।

उमरान मलिक ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इसके बाद से ही उन्हें नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। एक समय पर उमरान मलिक की तुलना टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से की जा रही थी। लेकिन जसप्रीत बुमराह की वापसी और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की कातिलाना गेंदबाजी के चलते उनका टीम से पत्ता कट गया।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अब तक भारत के लिए दस एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 13 विकेट अपने खाते में दर्ज की। इसके अलावा 8 टी20 इंटरनेशनल मैच में उमरान मलिक ने 11 विकेट झटकाई है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

आवेश खान 

publive-image

27 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आवेश खान भी उन बदकिस्मत खिलाड़ियों में से एक हैं जो मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के युवा में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं। आवेश खान में हुनर ​​की कोई कमी नहीं है। अपनी कातिलाना गेंदबाजी के बूते वह बड़ी से बड़ी टीम के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज में भी आवेश खान की प्रभावशाली गेंदबाजी देखने को मिली थी।

साल 2022 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी से भारतीय फैंस का दिल जीता है। इसके बवाजूद भारतीय चयनकर्ता उन्हें टीम ज्यादा मौका नहीं दे रहे हैं। अक्सर वह टीम से बाहर नजर आते हैं। उनकी जगह सीनियर खिलाड़ियों को तवज्जो दी जाती है, जिसकी वजह से आवेश खान अब तक खुलकर अपनी गेंदबाजी का प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।

आवेश खान के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने वनडे और टी20 में पदार्पण कर लिया है। आठ एकदिवसीय मुकाबलों में उनके नाम नौ विकेट हैं। वहीं, 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उन्होंने 18 विकेट चटकाई हैं।

प्रसिद्ध कृष्णा 

Prasidh Krishna

इस फेहरिस्त का आखिरी नाम 27 वर्षीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का है। साल 2021 में टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी को अब तक अपनी काबिलियत साबित करने के पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं। प्रसिद्ध कृष्णा को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक पंड्या के चोटिल हो जाने के बाद टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वहां वह एक भी मैच नहीं खेल सके।

हालांकि, हाल ही में प्रसिद्ध कृष्णा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी कर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। इसके बावजूद उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में जगह नहीं दी गई। प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत के लिए महज 22 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इसमें से 17 वनडे मैच और पांच टी20 मैच हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में उनके नाम 29 विकेट हैं, जबकि टी20 में उन्होंने आठ विकेट झटकाई हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

indian cricket team Umran malik Mohammed Siraj Prasidh Krishna Aavesh Khan