W,W,W,W,W... प्रसिद्ध कृष्णा ने गेंदबाजी से मचाया कोहराम, हैट्रिक और 5 विकेट लेकर तोड़ दी साउथ अफ्रीका की कमर 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
W,W,W,W,W... Prasidh Krishna ने गेंदबाजी से मचाया कोहराम, हैट्रिक और 5 विकेट लेकर तोड़ दी साउथ अफ्रीका की कमर 

Prasidh Krishna: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में काफी मार पड़ी थी. वह टीम इंडिया की हार का कारण भी बनें. लेकिन इस खिलाड़ी ने अपनी इस कमजोरी छिपाने बजाए उसे दूर करने के लिए पूरी जी जान लगा दी.

जिसका फायदा प्रसिद्ध कृष्णा को मिला है. क्रिकेट एक ऐसा गेम जहां खिलाड़ी पर पल में हीरों तो दूसरे पल में विलेन बन जाता है. साउथ अफ्रीका दौरे पर कृष्णा की गेंदबाजी का कहर देखने को मिला. उन्होंने घातक गेदंबाजी करते हुए फाइव विकेट हॉल अपने नाम किया.

Prasidh Krishna ने हैट्रिक समेत लिए 5 विकेट

publive-image Prasidh Krishna

प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) का सिलेक्शन साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए हुआ. लेकिन उससे पहले कृष्णा भारत ए (India A) के लिए 2 अनऑफिशियली टेस्ट मैच खेल रहे हैं.

बुधवार को साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी का जलवा देखने को मिला .उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 18.1 ओवर में सिर्फ 43 रन खर्च किए. जिसमें उन्होंने फाइल विकेट हॉल भी अपने नाम किया. इस दौरान प्रसिद्ध कृष्णा ने हैट्रिक लेकर मेजबान टीम के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी.

साउथ अफ्रीका ए ने पहली पारी में बनाए 319 रन

publive-image Prasidh Krishna, SA A vs IND A

भारत ए और साउथ अफ्रीका ए (SA A vs IND A) के बीच पहला अनऑफिशियली टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जिसमें इंडिया ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. साउथ तीसरे दिन 319 पर समेत गई. इस दौरान रुबिन हरमन ने 95 रन की पारी खेली. जबकि जीन डु प्लेसिस ने 106 का योगदान दिया.

खबर लिखे जाने तक इसके जवाब में भारत ने पहली पारी 2 विकेट नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं. साई सुदर्शन 14 और देवदत्त पडिक्कल 30 रन की पारी खेली. जबकि प्रदोष पॉल 31 और सरफराज खान 26 रन बनाकर क्रीज पर टीके हुए हैं.

यह भी पढ़े:  एक मैच में हीरो बन सालो-साल टीम इंडिया में कुंडली मारकर बैठा है ये गेंदबाज, बार-बार कटा रहा है भारत की नाक

Prasidh Krishna SA A vs IND A