एशिया कप 2022 के दौरान बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किलें, खूंखार तेज गेंदबाज हुआ टीम से बाहर

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
Team India - Prasidh Krishna

Prasidh Krishna: भारतीय क्रिकेट की सीनियर टीम के इस समय एशिया कप 2022 में शानदार प्रदर्शन कर रही है वहीं पर इंडिया की ए टीम न्यूजीलैंड ए के खिलाफ सीरीज खेल रही है. लेकिन आगमी दो मैचों से पहले टीम को बड़ा झटका भी लगा है. दरअसल, भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए चरदिवसीय मैच के दौरान टीम के तेज़ गेंदबाज़ चोट के चलते सीरीज से बाहर हो चुके है. यह टीम के लिए बड़ी चिंता साबित हो सकती है.

Prasidh Krishna हुए सीरीज से बाहर

भारतीय ए टीम को न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ तीन 4-दिवसीय मैचों की टेस्ट सीरीज बैंगलोर में खेली जा रही है. ऐसे में प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) चोट के चलते टीम से बाहर हो चुके है. सीरीज के अभी दो मुकाबले बाकी है जो 8 और 15 सितम्बर को खेले जायेंगे.

बीसीसीआई के सूत्रो से पता चला है कि प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna )को पीठ में ऐंठन है और इस वजह से वो अब किसी भी मैच का हिस्सा नहीं होंगे. इसके बाद हैरानी की बात ये है की सीरीज के लिए अभी तक उनके रिप्लेसमेंट की कोई घोषणा नहीं की गयी है.

ऐसा रहा है मैच का हाल

Kuldeep Yadav

भारत और न्यूजीलैंड की ए टीमों के बीच पहला चार दिवसीय मैच शुरू हो चूका है. आज के मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले दिन के खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ए ने 156-5 रन बना लिए हैं. भारत के ओर से तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं मुकेश के अलावा यश दयाल, अरजान नागसवाला और कुलदीप यादव बतौर गेंदबाज करते नज़र आये है.

IND A vs NZ A सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला चार दिवसीय मैच: 1-4 सितंबर (बेंगलुरु)

दूसरा चार दिवसीय मैच: 8-11 सितंबर (बेंगलुरु)

तीसरा चार दिवसीय मैच: 15-18 सितंबर (बेंगलुरु)

पहला वनडे: 22 सितंबर (चेन्नई)

दूसरा वनडे: 25 सितंबर (चेन्नई)

तीसरा वनडे: 27 सितंबर (चेन्नई)

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम

प्रियंका पांचाल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, ऋतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार , सरफराज अहमद, तिलक वर्मा, केएस भरत (उपकप्तान), उपेंद्र यादव, कुलदीप यादव, सौरभ कुमार, राहुल चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, यश दयाल और अरज़न नागवासवाला.

kuldeep yadav Prasidh Krishna IND A VS NZ A