प्रसिद्ध कृष्णा तीसरे ODI मैच से बाहर, नहीं खेले पाएंगे मैच, कोई बॉलर नहीं ये ऑलराउंडर करेगा रिप्लेस

Published - 04 Dec 2025, 12:48 PM | Updated - 04 Dec 2025, 12:52 PM

Prasidh Krishna

Prasidh Krishna: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज में अब तक दो मुकाबले खेले जा रहे हैं। सीरीज का पहला मैच रांची में खेला गया था जिसमें भारत ने 17 रन की जीत दर्ज की थी। वहीं, दूसरे वनडे में अफ्रीका ने 359 रन का पीछा करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है।

हालांकि, शुरुआती दोनो वनडे में भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। कृष्णा ने अब तक खेले दोनों मैचों में 6 से ज्यादा की इकॉनमी से रन लुटाए थे, और इसी के चलते तीसरे वनडे से उन्हें बाहर किया जा सकता है। कृष्णा (Prasidh Krishna) की जगह तीसरे वनडे में कोच गंभीर एक स्टार ऑलराउंडर को मौका दे सकते हैं।

Prasidh Krishna ने किया निराश

भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) से तीन मैच की वनडे सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन अभी तक खेले मैचों में वह कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा सके। रांची वनडे में उन्होंने 7.2 ओवर की गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 6.54 की महंगी इकॉनमी से 48 रन लुटा दिए थे और इस दौरान उन्होंने एक विकेट प्राप्त किया। इसके बाद रायपुर वनडे में प्रसिद्ध ने एक बार फिर सभी को निराश किया।

यहां पर उन्होंने 8.2 ओवर की गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 10.20 की बेहद खराब इकॉनमी से 85 रन लुटा दिए थे। वहीं, उन्होंने इस दौरान दो सफलताएं भी अर्जित कीं। भारत की दूसरे वनडे में शर्मनाक हार का मुख्य कारण कृष्णा (Prasidh Krishna) ही रहे, जो पूरे मैच में अपनी लाइन-लेंथ बिल्कुल भी प्राप्त नहीं कर सके।

ये ऑलराउंडर करेगा रिप्लेस

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज डिसाइडर मैच 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। यहां पर कोच गौतम गंभीर और कप्तान केएल राहुल प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को बाहर करके उनकी जगह ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को शामिल कर सकते हैं।

बता दें कि, रेड्डी के आने से न सिर्फ भारत को एक तेज गेंदबाजी विकल्प मिलेगा, बल्कि वह निचले क्रम में आकर तेजी से रन बनाने की क्षमता भी रखते हैं। रेड्डी को खिलाने से भारत अपना बल्लेबाजी ऑर्डर और गहरा कर सकता है और अंतिम ओवरों में अधिक से अधिक रन बटोर सकता है, जो कि वह रायपुर वनडे में करने से चूक गया था।

सैयद मुश्ताक खेलने लायक नहीं हैं ये 3 खिलाड़ी, लेकिन गंभीर की सिफारिश से अफ्रीका टी20 सीरीज में मिल गई जगह

रेड्डी के शानदार आंकड़े

नीतीश कुमार रेड्डी ने भारत के लिए साल 2025 में एकदिवसीय डेब्यू किया था। इसके बाद से अब तक वह 2 वनडे मैचों में 128.57 के स्ट्राइक रेट से 27 रन बना चुके हैं। हालांकि, इस दौरान वह एक भी विकेट नहीं ले सके थे। वहीं, रेड्डी ने 26 लिस्ट ए मैचों की 18 पारियों में 35.92 की औसत के साथ 467 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल है।

जबकि इस दौरान 23 पारियों में वह 15 सफलताएं प्राप्त कर चुके हैं। बता दें कि, रेड्डी 130-135 की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं और नई गेंद को स्विंग और सीम कराने की काबिलियत भी उनके पास मौजूद है, जो कि तीसरे वनडे में भारतीय टीम के काफी काम आ सकती है।

भारत का स्क्वाड

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल।

तीसरे ODI से वाशिंगटन सुंदर बाहर, अब नहीं खेल पाएंगे मैच, तिलक-पंत नहीं ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

इस सीरीज़ में अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं।

कृष्णा का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था, उन्होंने 6 से ज़्यादा की इकॉनमी से रन लुटाए थे।

उनकी जगह स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को शामिल किया जा सकता है।