वनडे सीरीज में चुने गए प्रसिद्ध कृष्णा के क्रिकेट करियर के बारे में जानिए ये 10 दिलचस्प बातें

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Prasidh krishna

इंग्लैंड (England) के खिलाफ 23 मार्च से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में प्रसिद्द कृष्णा (Prasidh krishna) को भी भारतीय टीम से जोड़ा गया है. दरअसल हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में उन्होंने कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए शानदार गेंदबाजी की थी. उनके इसी प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए उन्हें बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने वनडे टीम में पहली बार सलेक्ट किया है. लेकिन इससे पहली वो एक भी अंतर्राष्ट्रीय मैच का हिस्सा नहीं रहे हैं. इस रिपोर्ट के जरिए जानते हैं, गेंदबाज की जिंदगी से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें.

यहां जानिए कृष्णा के क्रिकेट करियर से जुड़ी 10 बड़ी बातें

Prasidh krishna

1. प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh krishna) का पूरा नाम मुरलीकृष्ण प्रसिद्ध कृष्णा है, जिनका जन्म साल 1996 में कर्नाटक के बैंगलौर में हुआ था. उन्हें छोटी उम्र से ही क्रिकेट में खास दिलचस्पी थी. इन्होंने छोटी सी ही उम्र में पद्मनाभनगर के कार्मेल स्कूल में श्रीनिवास मूर्ति की देखरेख में खेलना शुरू कर दिया था.

2. दिलचस्प बात तो यह है कि, तेज गेंदबाज की मां भी राष्ट्रीय स्तर की पूर्व समय में वॉलीबॉल खिलाड़ी रह चुकी हैं, और यह कहना गलत नहीं होगा कि, स्पोर्ट्स कृष्णा के खून में ही है.

publive-image

3. पहली बार फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कृष्णा बांग्लादेश ए की टीम से अपनी सरजमीं पर कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए भिड़े थे. इस दौरान विरोधी टीम के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए उन्होंने बांग्लादेश के 5 विकेट झटके थे. इसके बाद से ही उनका नाम उभरते हुए आक्रामक गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गया था, और वो चयनकर्ताओं की नजर में आ चुके थे.

publive-image

4. साल 2018 और 2019 में विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाट की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh krishna) सबसे ज्यादा विकेट झटके थे, और ऐसा करने वाले वो पहले खिलाड़ी थे. इस दौरान उन्होंने 7 मुकाबलों में खेलते हुए कुल 13 विकेट चटकाए थे. इस साल उन्होंने विजय हजारे 2021 में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 7 मैच में कुल 14 विकेट लिए हैं.

5. कृष्णा की खासियत यह है कि, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए हर साल जबरदस्त प्रदर्शन किया है. फर्स्ट क्लास में 9 मैच मुकाबलों में 2.79 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 34 विकेट लिए थे. जबकि लिस्ट ए फॉर्मेट में 48 मुकाबलों में 5.17 की इकॉनमी रेट से उन्होंने 81 विकेट चटकाए हैं.

Prasidh krishna-odi

6. साल 2016 में पहली बार कृष्णा को आईपीएल में केकेआर फ्रेंचाइजी की तरफ से डेब्यू करने का मौका मिला था. दरअसल कमलेश नागरकोटी को इंजरी के चलते बाहर करने के बाद कृष्णा को केकेआर ने उनकी जगह ऑक्शन में खरीदकर अपनी टीम से जोड़ा था.

7. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कृष्णा ने ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा और जैफ थोमसन से एमआरएस पेस एकेडमी में गेंदबाजी की ट्रेनिंग ली है. इस ट्रेनिंग से उनकी गेंदबाजी में खास सुधार हुआ है, और अब कृष्णा पहले से भी ज्यादा घातक हो गए हैं.

publive-image

8. कृष्णा लिस्ट ए के मैच में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले  पहले खिलाडियों की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने बांग्लादेश के रोनी तालुकदार को पहली गेंद पर अपना शिकार बनाया था.

9. तेज गेंदबाज की लंबाई 6 फीट 2 इंच है. कृष्णा अपनी उछाल और धारदार गेंदबाजी से किसी भी बल्लेबाज को परेशान करने की क्षमता रखते हैं. इसके साथ ही 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लगातार गेंदबाजी करने की भी कला उनके पास है.

publive-image

10. साल 2020 में पहली बार कप्तान विराट कोहली ने प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh krishna) को पहले टी20 वर्ल्ड कप के लिए सरप्राइज पैकेज बताया था, और उनकी गेंदबाजी की तारीफ में जमकर कसीदे भी पढ़े थे. लेकिन कोरोना के चलते यह टूर्नामेंट रद्द कर आगे के साल के लिए बढ़ा दिया गया थे.

भारतीय क्रिकेट टीम प्रसिद्ध कृष्णा