शुरु होने से पहले ही खत्म हुआ इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, 120 गेंदों में ही खुल गई पोल

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में एक पारी और 32 रन से हार का सामना करना पड़ा है. भारत की इस हार में जितना योगदान बल्लेबाजों का रहा है उतना ही योगदान गेंदबाजों का भी रहा है. भारतीय बल्लेबाज जहां रन बनाने में नाकाम रहे वहीं गेंदबाज विकेट को तरसते रहे. एक गेंदबाज ने तो ऐसा प्रदर्शन किया है कि अगले मैच में मौका देने से पहले कप्तान रोहित शर्मा सौ बार सोंचेंगे.

इस खिलाड़ी ने किया निराश

शुरु होने से पहले ही खत्म हुआ इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, 120 गेंदों में ही खुल गई पोल

सेंचुरियन की तेज पिच को देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ तीसरे  तेज गेंदबाज के रुप में प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को मौका दिया. ये कृष्णा का डेब्यू टेस्ट मैच था. कप्तान को उम्मीद थी कि अपनी तूफानी गेंदों से कृष्णा कमाल करेंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुए और उन्हें मौका देने का फैसला टीम इंडिया (Team India) के लिए गलत साबित हुए.

वनडे की तरह लुटाए रन

indias-captain-rohit-sharma-with-bowler-prasidh-krishna-on-day-2-pti-275504712-1x1_2

प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को रोहित शर्मा ने 20 ओवर की गेंदबाजी सौंपी लेकिन इन 120 गेंदों में टीम इंडिया का ये खिलाड़ी अपना प्रभाव दिखाने में असफल रहा. कृष्णा को सिर्फ एक विकेट मिला और इसके लिए उन्हें 93 रन लुटाने पड़े. कृष्णा मूल रुप से एक गेंदबाज हैं ऐसे में इस प्रदर्शन के बाद शायद ही उन्हें अगले टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग XI में जगह मिले.

महंगे गेंदबाज साबित हुए हैं अब तक प्रसिद्ध कृष्णा

Prasidh Krishna
Prasidh Krishna

लंबी इंजरी के बाद इसी साल आयरलैंड दौरे से टीम इंडिया (Team India)  में वापसी करने वाले प्रसिद्ध कष्णा (Prasidh Krishna) तीनों ही फॉर्मेट में महंगे साबित हुए हैं. टी 20 में वे सबसे महंगे साबित हुए हैं. 5 टी 20 के बाद उनका इकोनॉमी 11.0 है. वहीं 17 वनडे के बाद उनकी इकोनॉमी 5.61 है वहीं एकमात्र टेस्ट में उनकी इकोनॉमी 4.65 रही है. प्रसिद्ध के टेस्ट में 1,वनडे में 29 और टी 20 में 8 विकेट हैं.

ये भी पढ़ें-पाकिस्तान की हार से भारत को हुआ दर्द, ऑस्ट्रेलिया ने भरी उड़ान, फाइनल की रेस में अब ये 2 टीमें सबसे आगे

ये भी पढ़ें- देश में शेर, विदेश में ढेर, रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका में इस खिलाड़ी ने दिया धोखा, सीरीज से होगा बाहर