दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया की नाक कटवाने की मिली सजा, 27 की उम्र में बर्बाद हुआ इस खिलाड़ी का करियर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
दक्षिण अफ्रीका में Team India की नाक कटवाने की मिली सजा, 27 की उम्र में बर्बाद हुआ इस खिलाड़ी का करियर

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम का साउथ अफ्रीका दौरा समाप्त हो चुका है. टीम इंडिया (Team India) के लिए ये दौरा शानदार रहा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 3 मैचों की टी 20 सीरीज 1-1 से बराबर रही तो वहीं केएल राहुल की कप्तानी में 3 मैचों की वनडे सीरीज में हमें 2-1 से जीत मिली. रोहित शर्मा की कप्तानी में खेली गई टेस्ट सीरीज भी 1-1 से बराबर रही. भारतीय टीम की अगली सीरीज अफगानिस्तान के साथ है जिसके लिए स्कवॉड की घोषणा कर दी गई है जिसमें अफ्रीकी दौरे पर शामिल एक युवा खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है.

इस खिलाड़ी को किया गया बाहर

Prasidh Krishna Prasidh Krishna

ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई 5 टी 20 मैचों की सीरीज में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) काफी महंगे साबित हुए थे. इसलिए साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्हें सिर्फ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में जगह दी गई थी. लेकिन टेस्ट सीरीज में भी ये गेंदबाज काफी महंगा साबित हुआ. इसी वजह से अफगानिस्तान के साथ होने वाली टी 20 सीरीज से उन्हें बाहर कर दिया गया है.

ऐसा रहा प्रदर्शन

Prasidh Krishna Prasidh Krishna

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज प्रसिद्ध कष्णा (Prasidh Krishna) की डेब्यू टेस्ट सीरीज थी. टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा को उम्मीद थी कि वे जसप्रीत बुमराह और सिराज की तरह प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे. उन्हें दोनों टेस्ट में मौका दिया गया लेकिन पहले टेस्ट में 20 ओवर में 93 रन खर्च करने के बाद उन्हें 1 विकेट मिले जबकि दूसरे टेस्ट में दोनों पारियों को मिला कर 8 ओवर में 37 रन खर्च करने के बाद उन्हें सिर्फ 1 विकेट मिले.  इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उनके लिए मुश्किल बढ़नी ही थी.

करियर पर एक नजर

Prasidh Krishna Prasidh Krishna

प्रसिद्ध कष्णा (Prasidh Krishna) को एक भारतीय क्रिकेट में एक बेहतरीन युवा तेज गेंदबाज के रुप में देखा जाता है. वनडे में उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है लेकिन टेस्ट और टी 20 में उनका प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है. 17 वनडे में 29 विकेट लेने वाले कृष्णा 2 टेस्ट में 2 और 5 टी 20 में 8 विकेट ले पाए हैं. बता दें कि इंजरी की वजह से लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद इस गेंदबाज ने 2023 में आयरलैंड टी20 सीरीज से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी.

ये भी पढ़ें-  3 कारण क्यों विराट कोहली की नहीं बनती T20 टीम में जगह, अजीत अगरकर ने मौका देकर अपने लिए ही खोदा गड्ढा 

ये भी पढ़ें- भारत को अब नहीं है हार्दिक पांड्या की जरुरत, अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला खूंखार रिप्लेसमेंट, 11 जनवरी को बरपाएगा कहर

team india IND vs AFG Prasidh Krishna