W,W,W,W,W,W... Prasidh Krishna बने जम्मू-कश्मीर पर काल, 93 रन पर समेट दी पारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
एशिया कप 2022 के बीच टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव, इस घातक गेंदबाज की जगह शार्दुल ठाकुर को मिला मौका

Prasidh Krishna: गुरुवार को रणजी ट्रॉफी के ग्रुप सी में कर्नाटक और जम्मू कश्मीर के बीच मैच खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन में जम्मू कश्मीर की पूरी टीम अपनी पहली इनिंग में सिर्फ 93 रनों पर ही निपट चुकी है। जम्मू कश्मीर को 93 रनों पर ढेर करने में सबसे बड़ा योगदान कर्नाटक के स्टार गेंदबाज़ Prasidh Krishna का रहा है। जम्मू कश्मीर की पारी के दौरान गेंदबाज Prasidh Krishna ने उनके आधे से ज्यादा खिलाड़ियों को अकेले अपने दम पर पवेलियन का रास्ता दिखाया है। कृष्णा की कातिलाना गेंदबाजी के कहर से जम्मू कश्मीर टीम ढेर हो चुकी है।

Prasidh Krishna बने जम्मू कश्मीर पर काल

कर्नाटक के 26 वर्षीय स्टार गेंदबाज़ Prasidh Krishna ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी के दम पर जम्मू कश्मीर के छह बल्लेबाज़ों को आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया। जम्मू कश्मीर की पारी के दौरान कृष्णा ने 12 ओवर फेंके, जिसमें से एक मेडन रहा और उन्होंने सिर्फ 35 रन खर्च किए।

Prasidh Krishna की घातक गेंदबाज़ी के बाद जम्मू कश्मीर की टीम 100 तक का आंकड़ा भी प्राप्त नहीं कर सकी और 93 के स्कोर पर ही ढेर हो गई। मैच के दौरान अलावा विद्याधर पाटील ने दो और श्रेयस गोपाल के साथ-साथ कृष्णप्पा गौतम ने भी जम्मू कश्मीर की एक-एक विकेट अपने खाते में जोड़ा।

ऐसा रहा कर्नाटक और जम्मू कश्मीर का मैच

Prasidh Krishna

अगर मैच की बात की जाए तो, कर्नाटक टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए मैच की शुरुआत की। मैच के शुरुआत में करुण नायर ने 175 रनों की पारी खेली। कर्नाटक ने जम्मू कश्मीर टीम को 302 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जम्मू कश्मीर की टीम 93 रनों पर ही ढेर हो गई। खबर लिखे जाने तक दूसरे दिन के तीसरे सेशन तक कर्नाटक की टीम बिना किसी नुकसान पर 36 रन बना चुकी है।

बीते मैच में अपने रणजी डेब्यू ट्रिपल सेंचुरी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले साकिबुल गनी ने दूसरे मैच में भी शानदार खेल दिखाया।  सिक्किम के खिलाफ पहली पारी में गनी 135 गेंदों पर 98 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा लखन राजा ने 48 रन की पारी खेली। बिहार ने अभी तक पहली पारी में 335/5 का स्कोर बना लिया है।

रणजी डेब्यू की दो पारियों में शतक लगाने वाले दिल्ली के यश ढुल अपने दूसरे मैच में कुछ कमाल नहीं दिखा सके। ढुल धुल झारखंड के खिलाफ पहली पारी में 5 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा ध्रुव शोरे 25 और हिम्मत सिंह ने 43 रन बनाए। इससे पहले झारखंड ने अपनी पहली पारी में 251 रन बनाए थे।

Yash Dhul Prasidh Krishna Ranji Trophy 2022