वनडे विश्व कप के बाद से खत्म हो गया इस धाकड़ खिलाड़ी का करियर, फिर नहीं मिली टीम इंडिया में जगह

Published - 09 Aug 2024, 12:30 PM

वनडे विश्व कप के बाद से खत्म हो गया इस धाकड़ खिलाड़ी का करियर, फिर नहीं मिली Team India में जगह

Team India: भारतीय टीम में इन दिनों युवा खिलाड़ियों पर अधिक भरोसा जताया जा रहा है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर तीनों ही प्रारूप में अनुभवी खिलाड़ियों के अलावा युवा खिलाड़ियों पर अधिक भरोसा जता रहे हैं. हालांकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे, जिन्हें नज़रअंदाज़ कर दिया गया. वनडे विश्व कप 2023 में एक खिलाड़ी को भारतीय स्क्वाड में जगह दी गई. लेकिन इस टूर्नामेंट के बाद ये खिलाड़ी भारतीय टीम से नज़रअंदाज़ हो गया.

Team India से हुआ नज़रअंदाज़

  • वनडे विश्व कप 2023 में हार्दिक पंड्या बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चोटिल हो गए थे. गहरी चोट के कारण उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा.
  • तब बीसीसीआई ने उनकी जगह पर तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया. लेकिन कृष्णा को भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन से खेलने का मौका नहीं मिला.
  • वो केवल स्क्वाड का हिस्सा ही बनकर रह गए. हार्दिक की जगह मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिला था और शमी ने इस टूर्नामेंट में कमाल कर दिया था.

अब नहीं मिलता मौका

  • वनडे विश्व कप 2023 में अपनी जगह बनाने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को इन दिनों भारतीय टीम मौका नहीं मिलता है. उन्हें हाल ही में खेली गए टी-20 विश्व कप 2024 में मौका नहीं मिला, जबकि हाल ही में खेली गई ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में भी उन्हें नजरअंदाज़ किया गया.
  • उनकी जगह पर इन दिनों अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और आवेश खान जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है. कृष्णा ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इसके बाद उन्हें लगातार नज़रअंदाज़ किया जा रहा है.

ऐसा रहा करियर

  • भारत के लिए अब तक कृष्णा ने 2 टेस्ट मैच में 2 विकेट हासिल किया है, जबकि 17 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 29 विकेट अपने नाम किया है.
  • इस दौरान उन्होंने 5.60 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए. वहीं भारत के लिए पांच टी-20 मैच में उन्होंने 8 विकेट अपने नाम किए हैं.

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने पर इस स्पिनर ने तिरंगे को दिया धोखा, भारत के सबसे बड़े दुश्मन देश के लिए खेलने का किया ऐलान

Tagged:

team india IND vs SL SL vs IND
Alsaba Zaya

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

GET IT ON Google Play