IPL 2022: मैगा ऑक्शन में प्रसिद्ध कृष्णा पर होंगी नजरें, ये 3 टीमें लगा सकती हैं करोड़ों की बोली

author-image
Amit Choudhary
New Update
Prasidh Krishna Man Of The Match For 2nd ODI 2022

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले 2 मैच खेले जा चुके हैं. सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 11 फरवरी को खेला जाएगा. वनडे सीरीज के ख़त्म होने के अगले ही दिन 12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) का आयोजन होगा. ऐसे में नीलामी से पहले सभी टीमें इस सीरीज पर नजरें टिकाएं बैठी हैं.

बुधवार को खेले गए दूसरे वनडे इंटरनेशनल में टीम इंडिया (Team India) के युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने केवल 12 रन खर्च कर 4 विकेट हासिल किये. उनकी इस शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन को देखते हुए IPL Mega Auction के दौरान कई टीमें उन्हें अपने साथ जोड़ने की कोशिश करेगी. आज के इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 फ्रेंचाईजी के बारे में बताएँगे. जो ऑक्शन में कृष्णा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है.

      प्रसिद्ध कृष्णा के ऊपर रहेगी इन 3 फ्रेंचाईजियों की नजर

1. कोलकाता नाईट राइडर्स

IPL Mega Auction

भारत के उभरते हुए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने आईपीएल 2021 में कोलकाता नाईट राईडर्स (KKR) के लिए खेलते हुए 10 मुकाबलों में 12 विकेट अपने नाम किए थे. प्रसिद्ध साल 2018 से कोलकाता की टीम का हिस्सा थे. लेकिन ऑक्शन से पहले टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया. जिसके कारण उन्हें इसबार नीलामी में उतरना होगा. नीलामी के लिए कृष्णा ने अपना बेस प्राइस  करोड़ रूपये रखा है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में भी उन्होंने सभी को प्रभावित किया. अब वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया है. कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और आंद्रे रसल के रूप में अपने 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. वहीं IPL Mega Auction के दौरान केकेआर अपने इस शानदार गेंदबाज को वापस अपनी टीम में शामिल करने की हर संभव कोशिश करेगी.

2. रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर

IPL Mega Auction

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने राष्ट्रीय टीम की कप्तानी छोड़ने के साथ साथ आईपीएल में आरसीबी (RCB) की कप्तानी पद से भी ओस्तिफा दे दिया है. ऐसे में इस बार की IPL Mega Auction में उन्हें एक कप्तानी विकल्प की तलाश रहेगी. साथ ही बैंगलोर कुछ ऐसे खिलाड़ियों पर भी दांव लगाएगी. जो उनके लिए लम्बे समय तक अच्छा प्रदर्शन कर सकें. ऐसे में प्रसिद्ध कृष्णा इस टीम के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं.

प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) अब भारत के लिए भी खेल रहे हैं. उसके पास दो या तीन चीजें हैं जो किसी और के पास नहीं हैं. हाइट की वजह से रिलीज पॉइंट शानदार है, गति भी है और अब दो से तीन साल का अनुभव है. आरसीबी ने IPL Mega Auction से पहले विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज के रूप में अपने 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया है.

ऐसे में प्रसिद्ध कृष्णा, सिराज के जोड़ीदार के रूप में टीम के लिए काफी बेहतर साबित हो सकते हैं. कृष्णा को विराट कोहली काफी पसंद भी करते है. कृष्णा ने कोहली की कप्तानी में ही पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू किया था.

5. मुंबई इंडियंस

IPL Mega Auction

लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (MI) ने ऑक्शन से पहले कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और कीरोन पोलार्ड के रूप में अपने 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. ऐसे में IPL Mega Auction के दौरान मुंबई अगर प्रसिद्ध कृष्णा को अपने साथ जोड़ने में सफल हो पाती है, तो वो बुमराह के साथ मिलकर टीम के लिए एक मजबूत गेंदबाजी आक्रमण तैयार कर सकते हैं.

प्रसिद्ध ने अभी तक के अपने आईपीएल करियर में 34 मुकाबले खेले है, जिसमें उन्होंने कुल 30 विकेट हासिल किये हैं. वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में उन्होंने अपनी 9 ओवर की गेंदबाजी में 3 मेडेन डालते हुए केवल 12 रन खर्च कर 4 बड़े विकेट हासिल किये. ऐसे में रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस, IPL Mega Auction के दौरान किसी भी कीमत पर उन्हें अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश करेगी.

Virat Kohli Rohit Sharma RCB kkr mi Prasidh Krishna IND vs WI IPL Mega Auction