कभी IPL में एक ओवर में आए थे 27 रन, आज टीम इंडिया के लिए बना मैच-विनर, जानिए कैसे बदल गया प्रसिद्ध कृष्णा गेम

Published - 10 Feb 2022, 10:26 AM

Prasidh Krishna

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच बुधवार को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने युवा गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) के शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज को एक लो-स्कोरिंग मैच में 44 रन से हराने में सफल रहा. इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त भी बना ली है. प्रसिद्ध (Prasidh Krishna) ने इस मैच में 9 ओवर की अपनी गेंदबाजी में 3 मेडेन डालते हुए केवल 12 रन खर्च कर 4 विकेट हासिल किये. इस शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी घोषित किया.

पिछले कुछ महीने नहीं रहे अच्छे

Prasidh Krishna

वेस्टइंडीज सीरीज से पहले प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने साउथ अफ्रीका दौरे पर खेले गए आखिरी वनडे मुकाबले में भी अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था. लेकिन उससे पहले पिछले कुछ महीने उनके लिए कुछ ख़ास नहीं रहा था. इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल अपने डेब्यू वनडे इंटरनेशनल मैच में 4 विकेट लेने के बाद वो आईपीएल (IPL) में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के लिए खेले.

लेकिन वो अपनी लय को बरकरार नहीं रख पाए. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मैच में प्रसिद्ध के एक ओवर में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 27 रन ठोककर टीम को जीत दिलाई थी. इस मैच के बाद प्रसिद्ध को बाकी बचे मैच में खेलने का मौका नहीं मिला.

घरेलू टूर्नामेंट में बेबस आये थे नजर

Prasidh Krishna

प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने आईपीएल के बाद विजय हजारे ट्राफी (Vijay hazare Trophy) और सैयद मुश्ताक अली ट्राफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में अपनी घरेलू टीम कर्नाटक का प्रतिनिधित्व किया. लेकिन वो यहाँ भी ज्यादा सफल नहीं हो पाए. कृष्णा पूरे सीजन में केवल 6 विकेट ही निकाल पाए. लेकिन भारतीय चयनकर्ताओं ने उनके ऊपर विश्वास बनाए रखा और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में मौका दिया.

उसके पास दो या तीन चीजें हैं जो किसी और के पास नहीं हैं. हाइट की वजह से रिलीज पॉइंट शानदार है, गति भी है. इसी वजह से उन्हें पिच से काफी अच्छी उछाल भी प्राप्त होती है. जो कि, वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में साफ़-साफ़ देखने को मिला.

फिटनेस पर की भरपूर मेहनत

Prasidh Krishna

आईपीएल और घरेलु मैचो में खराब प्रदर्शन के बाद प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने पिछले 6 महीनों में अपनी फिटनेस में ऊपर काफी मेहनत की. इस दौरान उनकी गेंदबाजी को लेकर टीम इंडिया के बॉलिंग कोच भरत अरुण (Bharat Arun) ने भी काफी काम किया. अरुण की सलाह पर कृष्णा ने अपने गेंदबाजी एक्शन में भी थोड़ा बदलाव किया.

आईपीएल में प्रसिद्ध के टीममेट रह चूके पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा था कि, वो अपने आप की फिट रखने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करते हैं. हरभजन ने यह बात कल के मैच में कमेंट्री के दौरान कही

Tagged:

team india harbhajan singh ipl ravindra jadeja kkr IND vs WI Prasidh Krishna bharat arun