हवा की तरह आया और गया, Team India से पलक झपकते ही गायब हो गया ये खूंखार गेंदबाज
Published - 11 Oct 2024, 10:48 AM

इस तेज गेंदबाज को Team India में नहीं मिल रही जगह
घेरलू क्रिकेट में की अच्छी गेंदबाजी
प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाने पर घरेलू क्रिकेट खेलने पर मजबूर है. पिछले साल इंडिया ए में उनका सिलेक्शन हुआ था. जहां प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी बॉलिंग का कहर दिखाते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ पंजा खोला था. इसके अलावा दलीप ट्रॉफी में 4 विकेट लेने में सफल रहे थे. लेकिन घरेलू क्रिकेट में खेले के बाद टीम इंडिया में वापसी की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है.
Prasidh Krishna का इंटरनेशनल करियर
प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) भारत के लिए तीनों प्रारूपों में खेल चुके हैं. लेकिन उनका करियर में काफी उतार चढ़ाव रहा है. जिसकी वजह से उनकी भारतीय टीम में परमानेट जगह नहीं बन पाई. बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत के लिए केवल 2 टेस्ट खेले हैं. जिनकी 3 पारियों में 3 विकेट लिए हैं. जबकि 17 वनडे मैचों में 29 और 5 टी20 मैचों में 8 विकेट अपने खाते में जोड़े हैं.