World Cup 2023: विश्व कप की टीम शामिल होना क्रिकेट खेलने वाले हर खिलाड़ी का सपना होता है. चाहे वो किसी भी देश का क्रिकेटर हो. खुशी तब और बढ़ जाती है जब किसी खिलाड़ी को अचानक विश्व कप टीम में एंट्री मिलती है. हालांकि प्लेइंग में जगह बना पाना सबके लिए आसान नहीं होता है लेकिन बिना बैटिंग और बॉलिंग किए अगर विश्व कप जीतने और ट्रॉफी उठाने का मौका मिल जाए तो फिर क्या कहना. इस विश्व कप (World Cup 2023) में भी ऐसा हो सकता है.
World Cup 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रही टीम
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में अगर अपने प्रदर्शन से किसी टीम ने अपने प्रदर्शन से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को रोमांचित किया है तो वो भारतीय टीम है. टीम इंडिया ने फाइनल तक के अपने सफर में लगातार 10 मैच जीते हैं और माना जा रहा है कि इस विश्व कप में भारतीय टीम ही बतौर चैंपियन उभरेगी. इस टीम के सभी खिलाड़ियों ने मौका मिलने पर शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन एक ऐसा भी खिलाड़ी है जो बिना खेले ट्रॉफी उठाने जा रहा है.
बिना बैटिंग-बॉलिंग उठाएगा विश्व कप खिताब
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल में पहुँची चुकी टीम इंडिया के स्कवॉड में प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अबतक एक भी मैच नहीं खेला है. अक्सर उन्हें फिल्ड पर 12 वें खिलाड़ी के रुप में देखा जाता है. फाइनल में भी उनके प्लेइंग XI में शामिल होने की उम्मीद नहीं है लेकिन भारत अगर विजेता बनता है तो उनके नाम बिना मैच खेले खिताब जीतने की उपलब्धि जुड़ जाएगी.
World Cup 2023 के बीच हुई थी एंट्री
जब बीसीसीआई ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था उस वक्त 15 सदस्यीय दल में प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) का नाम शामिल नहीं था. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ इंजर्ड होकर हार्दिक पंड्या के विश्व कप से बाहर होने के बाद उनके रिप्लेसमेंट के रुप में कृष्णा को शामिल किया गया था. ये इस तेज गेंदबाज के लिए सरप्राइज था जो काफी यादगार रहा है. कृष्णा ने अबतक करियर में 17 वनडे में 29 और 2 टी 20 में 4 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें- भारत को मिल गया विराट कोहली का रिप्लेसमेंट, वर्ल्ड कप के बाद नंबर-3 पर नहीं खलने देगा कमी
ये भी पढ़ें- शाहरुख़-नीता अंबानी समेत इन फ्रेंचाइजियों ने लिया कड़ा एक्शन, अचानक 49 खिलाड़ियों को टीम से निकाला