Team India: टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां हाल ही में वेस्टइंडीज और भारत के बीच वनडे सीरीज खत्म हुई है. आपको बता दें कि भारत ने यह वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली है. इसी बीच टीम इंडिया (Team India) में एक खतरनाक तेज गेंदबाज की एंट्री हुई. ये खिलाड़ी हैं जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज से भी ज्यादा खतरनाक गेंदबाज हैं. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी
प्रसिद्ध कृष्णा की Team India में एंट्री
मालूम हो कि टीम इंडिया (Team India) को वेस्टइंडीज के बाद आयरलैंड दौरे पर जाना है. इस दौरे पर आयरलैंड और भारत के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इस दौरे के लिए टीम इंडिया की टीम का ऐलान हो गया है. इस टीम में प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हुई है, जो चोट के कारण करीब 363 दिनों तक टीम इंडिया से बाहर थे. बता दें कि कृष्णा ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच 20 अगस्त 2022 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में वनडे के तौर पर खेला था. तब से वह 'स्ट्रेस फ्रैक्चर' के कारण बाहर हैं।
अच्छे प्रदर्शन कर ठोक सकते दावेदारी
हालांकि अब वह पूरी तरह से फिट हैं, उन्हें आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में जगह दी गई है. आपको बता दें कि अगर प्रसिद्ध कृष्णा इस दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वह एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपना दावा पेश कर सकते हैं. ऐसे में टीम इंडिया को दो बड़े टूर्नामेंट से पहले कृष्णा के रूप में एक बेहतरीन तेज गेंदबाज मिलेगा.
प्रसिद्ध कृष्ण के आंकड़े काफी शानदार
इसके अलावा अगर प्रसिद्ध कृष्णा के प्रदर्शन की बात करें तो 27 साल के इस गेंदबाज ने अपना डेब्यू मैच साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. प्रसिद्ध कृष्णा ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अब तक 14 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें प्रसिद्ध ने 5.3 की इकोनॉमी से रन दिए हैं और 25 विकेट लिए हैं. कृष्णा के फिगर काफी शानदार हैं. कर्नाटक के मशहूर तेज गेंदबाज को भारत की सीमित ओवरों की टीम में विशेषज्ञ गेंदबाज के तौर पर देखा जाता है.