आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए जारी नीलामी में प्रसिद्ध कृष्णा ( Prasidh Krishna) पर भी पैसों की बरसात हुई है. हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ संपन्न हुई व्हाइट बॉल क्रिकेट में उन्होंने अच्छा खासा प्रभावित किया था. अपनी धारदार गेंदबाजी से उन्होंने न सिर्फ विकेट झटके थे बल्कि बल्लेबाजों को काफी परेशान भी किया था. ऐसे में प्रसिद्ध कृष्णा ( Prasidh Krishna) पर बड़ी बोली लगनी तय थी और उम्मीद के मुताबिक उन्हें अपनी फ्रेंचाइजी से जोड़ने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जमकर रस्साकशी हुई. आखिर में उन्हें राजस्थान ने 10 करोड़ की मोटी रकम में खुद से जोड़ लिया है.
पिछले साल आईपीएल में महंगे साबित रहे थे युवा गेंदबाज
भारत के इस युवा तेज गेंदबाज को पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए देखा गया था. आईपीएल के पिछले सीजन में वो काफी महंगे साबित हुए थे. लेकिन, उनकी गेंदबाजी वेरिएशन को ध्यान में रखते हुए पहली बार चयनकर्ताओं ने उन्हें सीधा टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की ओर से मौका दे दिया था. प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को शुरूआती के दो मैचों की प्लेइंग इलेवन में शामिल भी किया गया था. लेकिन, इस दौरान उन्होंने काफी खराब छाप छोड़ी थी.
इस टीम ने जताया युवा तेज गेंदबाज पर भरोसा
पिछले साल आईपीएल में प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) के किए गए प्रदर्शन पर एक नजर डालें तो उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से कुल 10 मैच में खेलने का मौका मिला था. 10 मुकाबले में 9.11 की इकोनॉमी रेट से रन लुटाते हुए उन्होंने सिर्फ 12 विकेट झटके थे. वहीं उनका गेंदबाजी औसत 29.25 का रहा है. लेकिन, हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ इस गेंदबाज ने जबरदस्त फॉर्म में वापसी करते हुए अपनी धारदार गेंदबाजी को साबित किया. इसलिए ऑक्शन में ....इस टीम ने उन पर भरोसा जताया और अपनी टीम से जोड़ लिया है. 15वें सीजन मे कृष्णा से टीम और फैंस दोनों को ही काफी उम्मीदें होंगी.
बेस प्राइस- 1 करोड़
मिलने वाली राशि- 10 करोड़
खरीदने वाली टीम- राजस्थान रॉयल्स