Pramod Madushan: एशिया कप 2022 का आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच में आज कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 170 रन बनाये और पाकिस्तान के लिए मुश्किल लक्ष्य रखा. श्रीलंका की गेंदबाज़ी की शुरुआत काफी निराशाजनक रही मधुशंका ने 10 रन एक्स्ट्रा दे दिए जिसमें एक नोबाल और 9 वाइड के रन शामिल थे. उनकी जगह आये प्रमोद मदुशन (Pramod Madushan) ने अपने पहले ही ओवर में मैच का रुख एक दम पलट दिया.
Pramod Madushan ने लगातार दो गेंदों में चटकाए दो अहम विकेट
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ रिजवान और बाबर आज़म फाइनल मैच जीतने के इरादे से मैदान में उतरे. 171 के लक्ष्य का पीछा करते हुए उनकी पाक टीम की शुरुआत भी काफी अच्छी रही. पहले ओवर में 10 एक्स्ट्रा रन के साथ टीम का स्कोर तीसरे ओवर तक 20 क्ले पार पहुँच गया था. ऐसे में कप्तान शनाका ने प्रमोद मदुशन को गेंद थमाई और उन्होंने अपने कप्तान को निराश नहीं किया.
प्रमोद (Pramod Madushan) ने अपने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को चलता किया. बाबर एक फिर फिर सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गये. इसके बाद क्रीज़ पर आये फखर ज़मान से एक अच्छी पारी की उम्मीद थी लेकिन वो भी प्रमोद की बाहर जाती गुड लेंथ बॉल को कट करने के प्रयास में गेंद को विकेट पर मार बैठे और पहली ही गेंद पर आउट हो गये. प्रमोद ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट चटका कर पाकिस्तान की टीम की कमर ही तोड़ दी है.
प्रमोद ने दो विकेट लेकर मैच में कराई वापसी
पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने टॉस जीत पर पहले श्रीलंकाई टीम को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया. श्रीलंका की टीम की शुरुआत काफी खराब रही और दोनों सलामी बल्लेबाज़ तीसरे ओवर तक पवेलियन लौट गये. इसके बाद भी टीम के लगातार विकेट गिरते हुए लेकिन राजपक्षे और हसरंगा ने मिलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को उबारा और 170 के बड़े स्कोर तक पहुँचाया.
पाकिस्तान की टीम 171 रु के लक्ष्य का पीछा करने उतरी और उनकी शुरुआत भी खराब रही. पहले ओवर में 10 एक्स्ट्रा रन मिलने के बावजूद टीम 3 ओवर में सिर्फ 22 रन पायी. इसके बाद गेंदबाज़ी के लिए आये प्रमोद मदुशन ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए बाबर और फखर जमान को लगातार दो गेंदों में पवेलियन लौटा कर टीम की मैच में वापसी कराई. इस समय तक पाकिस्तान 13 ओवर में 91 रन बनाकर जीत के लिए संघर्ष कर रही है.