46 चौके-3 छक्के, भारत को मिला ब्रायन लारा की टक्कर का बल्लेबाज, अकेले बनाए 400 रन, 850 के पार पहुंची टीम

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Prakhar Chaturvedi: भारत को मिला ब्रायन लारा की टक्कर का बल्लेबाज, अकेले बनाए 400 रन, 850 के पार पहुंची टीम

Team India: जहां एक तरफ भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जा रही है तो वहीं दूसरी ओर भारत में घरेलू टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है, जिसमें सीनियर प्रतियोगिता के अलावा जूनियर टूर्नामेंट खेला जा रहा है. जूनियर स्टेट लेवल प्रतियोगिता में कर्णाटक के एक खिलाड़ी ने अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में एक पारी में 404 रन बनाकर इतिहास रच दिया. अब इस खिलाड़ी की चर्चा क्रिकेट के गलियारों में तेज़ हो गई. ऐसा माना जा रहा है कि भारत को ब्रायन दूसरा ब्रायन लारा मिल चुका है.

Team India को मिला नया टैलेंट

Prakhar Chaturvediबीसीसीआई की ओर से हर साल आयोजित होने वाली अंडर 19 कूच बिहार ट्रॉफी 2024 का फाइनल मैच कर्णाटक और मुंबई के बीच खेला गया. इस मैच में कर्णाटक की ओर से हिस्सा लेते हुए प्रखर चतुर्वेदी (Prakhar Chaturvedi) ने अपनी घातक बल्लेबाज़ी का मुज़ायारा पेश किया. उन्होंने इस मैच में 638 गेंद में 404* रन बनाए, जिसमें 46 चौके के अलावा 3 छक्के शामिल हैं. अब उनकी पारी की चर्चा चारों ओर हो रही है. वे 404 रन बनाने के साथ ही कूच बिहार ट्रॉफी फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ भी बने.

मैच का हाल

publive-image

कूच बिहार ट्रॉफी 2023-24 फाइल मुकाबला कर्णाटक और मुंबई के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कर्णाटक ने 8 विकेट खोकर पहली पारी में 890 रन बनाए थे और पारी को घोषित कर दिया था, जिसके जवाब में मुंबई ने पहली पारी में 380 रन बनाए थे, कर्णाटक के पास इस मैच में 510 रनों की बढ़त थी. हालांकि बाद में मुकाबले को ड्रा घोषित किया गया. बता दें कि इस मैच में हेड कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित पटेल भी कर्णाटक की ओर से हिस्सा ले रहे थे.

ब्रायन लारा के नाम है खास रिकॉर्ड

publive-image

इंटरनेशल क्रिकेट में किसी बल्लेबाज़ द्वारा एक पारी में 400 रन बनाने के रिकॉर्ड ब्रायन लारा के पास हैं. उन्होंने ये कारनामा साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था. इस मैच में उन्होंने 582 गेंदों में 400 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 43 चौके के अलावा 4 छक्के शामिल थे. हालांकि ये मैच ड्र रहा था.

यह भी पढ़ें: 29 चौके-20 छक्के, इंदौर में दुबे-जायसवाल का भौकाल, अफ़ग़ानियों का बुरा हाल, भारत ने 6 विकेटों से जीता दूसरा T20

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस से हमेशा के लिए बाहर करने की हार्दिक पांड्या ने रची साजिश, खोज लिया तगड़ा रिप्लेसमेंट

team india IND vs AFG Samit Dravid