IND vs WI: आखिरी मैच में टीम इंडिया को नहीं करने चाहिए ज्यादा बदलाव, पूर्व क्रिकेटर ने बताई असली वजह

author-image
Amit Choudhary
New Update
IND vs WI: रोहित इस धाकड़ बल्लेबाज के साथ कर सकते हैं ओपनिंग, यहां देखें दोनों टीमों की सलामी जोड़ी

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने 44 रनो की एक शानदार जीत हासिल कर सीरीज़ मे 2-0 की अजय बढ़त बना ली. सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मुकाबला 11 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Modi Stadium) मे ही खेला जाएगा. ऐसे में IND vs WI आखिरी मैच में टीम इंडिया में कई बदलाव होने की संभावना है. उससे पहले टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

टीम इंडिया को नहीं करनी चाहिए ज्यादा बदलाव

IND vs WI

पहले 2 मैच जीतकर (IND vs WI) सीरीज पर कब्जा कर चुकी टीम इंडिया से आखिरी मैच में आवेश खान और रवि विश्नोई जैसे युवा खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में जगह देने की उम्मीद की जा रही है. लेकिन पूर्व स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) की राय इससे काफी अलग है. ओझा नहीं चाहते हैं कि भारत-वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव करे.

पूर्व स्पिनर को लगता है कि इशान किशन (Ishan Kishan) को IND vs WI तीसरे मैच में मौका मिल सकता है क्योंकि ओपनिंग बल्लेबाज एकमात्र ऐसा खिलाड़ी है जिसे भारत इस साल के टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार कर सकता है. ओझा ने क्रिकबज पर टीम चयन को लेकर बात करते हुए कहा,

देखिए इशान किशन को ही आप वर्ल्ड कप के लिए वास्तविक रूप से तैयार कर सकते हैं. इसके अलावा, वे बहुत ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेंगे क्योंकि अभी खेलने वाले खिलाड़ी सभी युवा और नए खिलाड़ी हैं. ऐसा नहीं है कि उन्होंने 40-50 या बहुत क्रिकेट खेलने के बाद आ रहे हैं और ब्रेक की जरूरत है. जब सब कुछ अच्छा चल रहा हो तो मुझे लगता है कि अगर आपको किसी को मौका देने की जरूरत है तो वह इशान किशन हो सकते हैं

चहल को दिया जा सकता है ब्रेक: अजय जडेजा

Yuzvendra Chahal

इस बातचीत के दौरान ओझा के साथ पूर्व भारतीय बल्लेबाज अजय जडेजा (Ajay Jadeja) भी मौजूद थे. अजय भी ओझा की बातों से बिलकुल सहमत नजर आये. वही, जडेजा का यह भी मानना है कि, IND vs WI आखिरी मुकाबले में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की टीम में वापसी हो सकती है. वही युज्वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को इस मैच में ब्रेक दिया जा सकता है. उन्होंने कहा,

कप्तान ने कहा है कि शिखर वापसी करेंगे इसके अलावा, मुझे नहीं लगता कि बहुत ज्यादा बदलाव की आवश्यकता है क्योंकि न तो टूर्नामेंट (वर्ल्ड कप) बहुत दूर है और न ही बहुत करीब है. हो सकता है कि चहल को ब्रेक दिया जाए.

shikhar dhawan team india ajay jadeja PRAGYAN OJHA ISHAN KISHAN Yuzvendra Chahal IND vs WI