पूर्व खिलाड़ी हुआ रोहित शर्मा का फैन, बताई उनकी कैप्टेंसी की सबसे बड़ी खासियत

author-image
Rahil Sayed
New Update
Indian Cricket Team

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने अपने समय में भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में ज़बरदस्त गेंदबाज़ी की है. वे अक्सर भारत के लिए अपनी गेंदबाज़ी से महत्वपूर्ण योगदान करते हुए दिखाई देते थे. हालांकि ओझा ने हाल ही में भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी की जमकर सरहाना की है. जिस तरह रोहित ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ चल रही 3 मैचों की वनडे सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में अपने गेंदबाज़ों को रोटेट किया और अटैकिंग फील्डिंग एप्रोच को अपनाया, उसकी ओझा (Pragyan Ojha) ने काफी सरहाना की है.

Pragyan Ojha ने की रोहित शर्मा की सरहाना

Rohit Sharma

आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच चल रही वनडे सीरीज भारत ने जीत ली है. भारत ने सीरीज़ के शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर ये श्रृंखला बड़ी आसानी से अपने नाम कर ली है. भारत इस समय 2-0 से इस वनडे सीरीज़ में आगे है और अब टीम की नज़रे कल अहमदाबाद में होने वाले तीसरे और अंतिम मुकाबले में जीतकर विंडीज़ टीम को क्लीन स्वीप करने पर होगी.

शुरुआती दोनं मुकाबलों में रोहित शर्मा ने बहुत अच्छी कप्तानी की है, उन्होंने अपने गेंदबाज़ों को अच्छे तरीके से रोटेट किया है और उनमें पूरा आत्मविश्वास दिखाया है. ऐसे में भारत के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने रोहित की कप्तानी की खूब तारीफ की है. प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने दूसरे मुकाबले के बाद क्रिकबज पर बातचीत करते हुए कहा कि,

"हर एक कप्तान अपनी तरफ से पूरी प्लानिंग करता है लेकिन उसके साथ ही आपको लक भी चाहिए होता है. जिन-जिन गेंदबाजों को रोहित शर्मा ने गेंदबाजी पर लगाया उन सबने उन्हें विकेट निकालकर दिया. हालांकि मैं रोहित शर्मा का क्रेडिट नहीं छीनना चाहूंगा. उन्होंने काफी अच्छी तरह से प्लानिंग की और सबकुछ उनके हिसाब से गया. जिस तरह से ओडियन स्मिथ के सामने उन्होंने चहल को लगाया और उनसे ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डालने को कहा वो काबिल-ए-तारीफ रहा."

प्रज्ञान ओझा का भारत के लिए प्रदर्शन

Pragyan Ojha

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने भारत के लिए इतना क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन जब-जब टीम ने उनको मौका दिया है वो टीम की उम्मीदों पर खड़े उतरे हैं.

आपको बता दें कि प्रज्ञान ओझा ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कुल 24 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें इन्होंने 113 विकेट लिए हैं, और 5 बार 4 विकेट हॉल भी ओझा ने अपने टेस्ट करियर में लिया है. वहीं इनका बेस्ट बॉलिंग फिगर टेस्ट क्रिकेट में 6/47 है.

इसके अलावा अगर एकदिवसीय क्रिकेट की बात करें तो, प्रज्ञान ओझा ने भारत को रिप्रेजेंट करते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 18 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें इन्होंने 4.46 की अच्छी इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 21 विकेट झटकाए हैं. इसी के साथ एकदिवसीय क्रिकेट में प्रज्ञान ओझा का सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन 4/38 रहा है.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के अगर सबसे छोटे फॉर्मेट, T20 क्रिकेट की बात करें तो, इस फॉर्मेट में ओझा (Pragyan Ojha) ने केवल 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 6.28 की ज़बरदस्त इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने कुल 10 विकेट भारतीय टीम के लिए चटकाए हैं. T20I में इस खिलाड़ी का सर्वाधिक प्रदर्शन 4/21 रहा है.

Rohit Sharma indian cricket team PRAGYAN OJHA IND vs WI IND vs WI ODI Sereis 2022