"जब तक MS Dhoni खेल रहे हैं कोई भी...", CSK के रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट आने के बाद प्रज्ञान ओझा ने दे दिया बड़ा बयान∼
Pragyan Ojha: आईपीएल यानि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के मिनी ऑक्शन का आयोजन 23 दिसंबर को कोची में किया जाएगा. जिससे पहले 15 नवंबर तक आईपीएल गवर्निंग बॉडी ने सभी टीमों को रिटेन और रिलीज़ खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने के लिए कहा था. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर एमएस धोनी के साथ-साथ रविंद्र जडेजा को भी रिटेन किया है. अब सवाल है कि आईपीएल के 16वें संस्करण में सीएसके का कप्तान कौन होगा? जिस पर भारतीय पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने धोनी को बैक किया है.
"जब तक एमएस धोनी खेल रहे हैं, कोई अलग कप्तान नहीं हो सकता"
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने हाल ही में सीएसके के भविष्य को लेकर बयान देते हुए कहा कि जब तक एमएस धोनी टीम में होंगे, तब तक कोई अलग कप्तान नहीं बन सकता. प्रज्ञान ओझा ने जियो सिनेमा से बातचीत करते हुए कहा कि,
"जब तक एमएस धोनी खेल रहे हैं, कोई अलग कप्तान नहीं हो सकता. यह पिछले साल और अधिक स्पष्ट हो गया. यह कहने के बाद, अगर आपने मुझसे एक साल पहले ये सवाल पूछा होता तो मरा जवाब अलग होता."
Pragyan Ojha ने की सीएसके की प्रशंसा
पूर्व क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा ने आगे बातचीत करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की जमकर प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि चेन्नई इतने ज़्यादा बदलावों में विश्वास नहीं रखती. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सीएसके एक भरोसेमंद टीम की तरह है न कि एक दिन की ट्रेडिंग वाली टीम की तरह. साथ ही उन्होंने एम एस धोनी को लेकर भी बड़ी प्रतिक्रिया दी. ओझा (Pragyan Ojha) ने कहा कि,
"शायद केन विलियमसन अगले कप्तान होते, लेकिन मुझे सीएसके के बारे में जो कुछ भी पता है, अगर यह एमएस धोनी का आखिरी साल है, तो वे कप्तानी किसी ऐसे व्यक्ति को सौंपना चाहेंगे जो अगले 5-6 वर्षों के लिए भूमिका और टीम में स्थिरता ला पाए. सीएसके एक ऐसी टीम है जो बहुत सारे बदलावों में विश्वास नहीं करती है और इसलिए वह एक दीर्घकालिक कप्तान की तलाश करेगी. सीएसके एक ब्लू चिप टीम की तरह है न कि एक दिन की ट्रेडिंग वाली टीम की तरह."