6,4,4,4,4.. TNPL में 22 साल के खिलाड़ी ने मचाया तहलका, 13 गेंदों में 54 रन की तूफानी पारी खेल टीम को दिलाई जीत
Published - 14 Jun 2023, 05:05 AM

Table of Contents
आईपीएल 2023 खत्म होने के बाद अब तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2023) का खुमार लोगों पर बढ़-चढ़ कर बोल रहा है. TNPL 2023 में आए दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं, जहां पर युवा खिलाड़ी अपना दमदार प्रदर्शन भी दिखा रहे हैं.
बीती रात चेपॉक सुपर गिल्लीज और सलेम स्पर्टान्स के बीच ज़ोरदार मुकबाला खेला गया. इस मैच में चेपॉक सुपर गिल्लीज की ओर से प्रदोष रंजन पॉल (Pradosh Ranjan Paul) ने धमाकेदार पारी खेलते हुए सभी को अपनी ओर प्रभावित कर लिया. उन्होंने विरोधी गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई की.
Pradosh Ranjan Paul ने खेली की तूफानी पारी
Pradosh Ranjan Paul, age 22, smashed 631 runs from 9 innings with 3 hundreds & 2 fifties in Ranji 2022-23 followed by 88 from 55 balls in the first match of TNPL 2023.
Another talent to watch out from Tamil Nadu. pic.twitter.com/WTZZQPH2bQ
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 13, 2023
रणजी ट्रॉफी में भी कर चुके हैं प्रभावित
चेपॉक सुपर गिल्लीज ने जीता मुकाबला
सलेम स्पर्टान्स की ओर से कोई भी ब्ललेबाज़ बड़ी पारी खेलने में नाकाम साबित हुआ. सलेम स्पर्टान्स की ओर से सबसे ज्यादा रन मोहम्मद अदनान खान ने बनाए. उन्होंने 15 गेंद में 47 रनों की पारी खेली हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और चेपॉक सुपर गिल्लीज ने मुकाबले को 50 रन से अपने नाम कर लिया.
यह भी पढ़ें: 8 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी की अचानक चमकी किस्मत, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में वापसी हुई तय
Tagged:
Pradosh Ranjan Paul TNPL 2023