'वह अपने कमरे में गया और रोने लगा...' विराट कोहली को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा, जब कोच का मजाक पड़ा था भारी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
pradeep sangwan on virat kohli

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम महान क्रिकेटरों में लिया जाता है. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाए हैं. फिलहाल इस समय आउट ऑफ फॉर्म चल रहे कोहली तकरीबन तीन साल से अपने प्रदर्शन से जूझ रहे हैं और उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं आया है. ऐसा पहली नहीं हुआ है कि विराट कोहली अपने खराब समय से गुजर रहे हैं, दिल्ली के उनके पूर्व साथी खिलाड़ी प्रदीप सांगवान ने इसी से जुड़ी एक मजेदार घटना का जिक्र किया है जिसके बारे में चलिए आगे जानते हैं.

प्रदीप सांगवान ने किया मजेदार किस्सा शेयर

pradeep sangwan

प्रदीप सांगवान अक्सर विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ अपनी दोस्ती को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं. आईपीएल के इस सीजन में प्रदीप डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस के लिए खेले थे. प्रदीप ने विराट कोहली को लेकर एक पुराना किस्सा शेयर किया है जब वे अंडर-17 में एक साथ खेलते थे. इस दौरान एक कोच ने विराट कोहली के साथ छोटा सा प्रैंक करने का प्लान बनाया था. इस प्रैंक के बाद विराट कोहली अपने कमरे में जाकर रोने भी लगे थे.

कोच और खिलाड़ी ने किया था प्रैंक

pradeep sangwan on virat kohli

प्रदीप सांगवान ने अपने पूर्व साथी खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर न्यूज24 को दिए एक इंटरव्यू में उस किस्से का जिक्र किया जहां कोच की ओर से किए गए प्रैंक के बाद विराट कोहली अपने कमरे में जाकर रोने लगे थे. सांगवान इस बारे में बात करते हुए कहा,

"हम पंजाब में एक अंडर-17 मैच खेल रहे थे और विराट पिछले 2-3 मैचों में कोई बड़ा स्कोर नहीं बना पा रहे थे. हमारे पास अजित चौधरी नाम के एक कोच थे जो उन्हें चीकू के नाम से बुलाते थे. विराट उस समय हमारे टीम का एक अहम खिलाड़ी था और कोच ने उसी के साथ प्रैंक करने का प्लान बनाया. कोच ने प्रैंक करते हुए बताया कि उसे कहते हैं कि वो अगले मैच के लिए टीम में नहीं है."

इस सिलसिले में आगे बात करते हुए सांगवान ने कहा,

"कोच ने टीम मीटिंग में विराट (Virat Kohli) के नाम की घोषणा नहीं की जिसके बाद वह अपने कमरे में गया और रोने लगा. इसके बाद सर को फोन किया और कहा कि मैंने 200-250 रन बनाए हैं. विराट ने उस सीजन में बड़ा स्कोर किया था. सिर्फ 2-3 पारियों में ही वो उम्मीद के मुताबिक रन नहीं बना सके थे और उस समय विराट इतने इमोशल हुए थे कि उन्होंने अपने बचपन के कोच राजकुमार सर को भी फोन कर दिया था."

कमरे में इस वजह से जाकर रोए थे विराट

virat kohli

टीम में जगह न मिलने पर विराट (Virat Kohli) को बेहद दुख हुआ और वह अपने कमरे में जाकर रोने लगा. इसके बाद उसने अपने बचपन के कोच को भी फोन कर इस बारे में बताया था, इस पूरे वाकया के दौरान तक विराट प्रैंक से अंजान थे. सागवान ने इस प्रैंक के बारे में आगे खुलासा करते हुए कहा,

"विराट इसके बाद मेरे पास आया और कहा कि सागवान बताओ क्या हुआ है? मैंने इस सीजन में इतने रन बनाये हैं. मैंने उससे कहा कि हां-हां यह तो गलत हुआ है. विराट रात भर सो नहीं पाया. उसने मुझसे कहा कि मैं सोना नहीं चाहता हूं. जब मैं नहीं खेल रहा हूं तो सोने का क्या मतलब है. इसके बाद मैंने उससे कहा कि वह खेल रहा है और ये सब सिर्फ उसके साथ एक शरारत की गयी थी."

Virat Kohli Pradeep Sangwan