VIDEO: आसमान में तारा बनी गेंद, लेकिन Pradeep Sangwan ने पकड़ा अद्भुत कैच

author-image
Shilpi Sharma
New Update
GT vs PBKS Pradeep Sangwan took amazing catch to dismiss jonny bairstow Video

Pradeep Sangwan: आईपीएल 2022 के 48वें मैच में गुजरात टाइटन्स को भले ही करारी हार का सामना करना पड़ा. लेकिन, प्रदीप सांगवान (Pradeep Sangwan) का एक कैच चर्चाओं में रहा. आज के इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स के सामने जीत के लिए टाइटन्स ने 144 रनों का लक्ष्य बोर्ड पर लगाया था. जिसके जवाब में उतरी पंजाब किंग्स ने सभी को हैरान कर दिया था. कप्तान मयंक अग्रवाल के बजाय धवन के साथ ओपनिंग के लिए जॉनी बेयरस्टो उतरे थे. लेकिन, टीम की ये रणनीति किसी काम नहीं आई और प्रदीप सांगवान (Pradeep Sangwan) ने उन्हें वापस पवेलियन लौटाने में अहम भूमिका निभाई.

Pradeep Sangwan ने पकड़ा मुश्किल कैच

pradeep sangwan jonny bairstow catch

दरअसल 3 मई को खेले गए मैच में बेयरस्टो को ओपनिंग के लिए भेजने का फैसला ही गलत साबित हुआ. बेयरस्टो तीसरे ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर छक्का लगाना चाहते थे. लेकिन गेंद और बल्ले का संपर्क सही से नहीं हो पाया और गेंद काफी देर आसमान में तारे के समान दिखाई दी. आखिर में बाउंड्री पर फिल्डिंग कर रहे प्रदीप सांगवान (Pradeep Sangwan) ने बिना कोई गलती किए इस मुश्किल से कैच को लपक लिया और बेयरस्टो को सिर्फ 1 रन बनाकर वापस डगआउट लौटना पड़ा.

मोहम्मद शमी के तीसरे ओवर में विकेट देने से पहले बेयरस्टो ने 6 गेंदों का सामना करते हुए 1 रन बनाए थे. लेकिन, प्रदीप सांगवान के हाथों कैच आउट होकर वापस पवेलियन लौटे बेयरस्टो के इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उनकी जगह को लेकर अब चिंताएं बढ़ गई हैं. ऐसे में दोबारा उन्हें पंजाब ओपनिंग के लिए भेजेगी या नहीं ये फैसला बड़ा दिलचस्प होने वाला है. इससे पहले उन्हें फर्स्ट डाउन उतारा जा रहा था.

पंजाब ने 8 विकेट से दर्ज की रोमांचक जीत

Punjab Kings won by 8 wkts

बात करें मंगलवार को खेले गए इस हाईवोल्टेज मैच की तो पंजाब किंग्स की टीम को जीत के लिए सिर्फ 144 रन बनाने थे. जिसके जवाब में उतरी इस टीम ने पहला विकेट जल्दी गंवाने के बाद भी मैच में अपनी स्थिति को मजबूत बनाए रखा और शानदार प्रदर्शन किया. गुजरात टाइटन्स के खिलाफ शिखर धवन ने नाबाद 62 रन की पारी खेली. वहीं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे लियाम लिविंगस्टोन ने नाबाद 10 गेंदों पर 32 रन बनाए.

इसके अलावा भानुका राजपक्षे ने भी 40 रन की शानदार पारी खेली. इन तीनों की बदौलत इस मैच को पंजाब किंग्स ने 8 विकेट से जीत लिया. इस जीत के साथ अभी भी पंजाब के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बनी हुई हैं. वहीं गुजरात टाउटन्स अभी भी पहले पायदान पर है. प्रदीप सांगवान (Pradeep Sangwan) की बात करें तो उन्हें पिछले ही मैच में हैदराबाद के खिलाफ डेब्यू का मौका मिला था.

Pradeep Sangwan