भारत बांग्लादेश मैच से पहले रोहित की टीम को हुआ बड़ा नुकसान, बारिश ने अरमानों पर फेर दिया पानी, मुकाबला हुआ रद्द

Published - 01 Jun 2024, 06:14 AM

Practice match between USA and Nepal canceled before IND vs BAN match in t20 world cup 2024

IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों विश्व कप में भाग लेने के लिए अमेरिका में जमकर पसीना बहा रही है. टीम के सभी खिलाड़ी अपनी तैयारियों को मुकम्मल करने की कोशिश कर रहे हैं. भारतीय टीम विश्व कप के आगाज़ से पहले बांग्लादेश के (IND vs BAN) खिलाफ मैच खेलेगी, जो 1 जून को खेला जाएगा. इस मैच से पहले रोहित की टीम को नुकसान हुआ है. मैच बारिश के कारण धुल गया. अब ये टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

IND vs BAN मैच से पहले बारिश का कहर

  • 30 मई को विश्व कप 2024 से पहले कई अभ्यास मैच खेला गया. वहीं यूएसए और नेपाल के बीच भी अभ्यास मुकाबला खेला जाना था. लेकिन बारिश के कारण ये मुकाबला रद्द हो गया.
  • मैच रद्द होने की वजह से दोनों टीमों को तगड़ा नुकसान हुआ है. दोनों ही टीमें अभ्यास मैच खेलकर अपनी तैयारियों को मेगा इवेंट के लिए संपूर्ण करना चाहती थी.
  • अमेरिकी विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 2 जून को खेलेगी, जबकि नेपाल अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ 4 जून को खेलेगी.

रोहित को लगा झटका

  • दरअसल नेपाल टीम के कप्ताम रोहित पोडैल को मुकाबला रद्द होने की वजह से बड़ा झटका लगा है. अभ्यास मैच खेलकर वे विश्व कप के मैच में वे अपनी प्लेइंग इलेवन की योजना बना सकते थे.
  • लेकिन अब उन्हें बिना अभ्यास मैच खेले ही अपने अभियान की शुरुआत करनी पड़ेगी. वहीं भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच मुकाबला 1 जून को खेला जाएगा.
  • इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें खूब पसीना बहा रही हैं. दोनों टीमों के लिए ये विश्व कप 2024 में अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने का बड़ा मौका होगा.

विश्व कप 2024 के लिए नेपाल क्रिकेट टीम का स्कावड

रोहित पौडेल (कप्तान) आसिफ शेख, अनिल कुमार साह, कुशल भुरतेल, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, ललित राजबंशी, करण केसी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, प्रतीस जीसी, संदीप जोरा, अविनाश बोहरा, सागर ढाकल और कमल सिंह ऐरी.

विश्व कप 2024 के लिए यूएसए क्रिकेट टीम का स्क्वाड

मोनंक पटेल (कप्तान), आरोन जोन्स (उप-कप्तान), स्टीवन टेलर, कोरी एंडरसन, सौरभ नेत्रवलकर, जेसी सिंह, हरमीत सिंह, नोशतुश केंजीगे, शैडली वान शल्कविक, नीतीश कुमार, एंड्रीस गौस, शायन जहांगीर, अली खान, निसर्ग पटेल, मिलिंद कुमार.

ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आई बुरी खबर, ये खूंखार ऑलराउंडर हुआ चोटिल, मुश्किल में फंसी टीम

Tagged:

T20 World Cup 2024 USA vs NEP IND vs BAN BAN vs IND
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.