"मैंने हाथ जोड़े क्योंकि...", प्रभसिमरन सिंह ने शतक जड़कर इस खास शख्स को कहा शुक्रिया, खुद किया बड़ा खुलासा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"मैंने हाथ जोड़े क्योंकि...", Prabhsimran Singh ने शतक जड़कर इस खास शख्स को कहा शुक्रिया

Prabhsimran Singh: शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) एक यादगार पारी खेली. जिसे वह कभी नहीं भूल पाएंगे. क्योंकि उन्होंने बेहतरीन पारी खेलते हुए आईपीएल में अपना पहला शतक लगाया. उन्होंने 65 गेंदों में 103 रन बनाए. जिसके लिए उन्होंने टीम प्रबंधन का शुक्रिया अदा करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी.

प्रभसिमरन सिंह ने मुश्किल हालात में बनाई सेंचुरी

आईपीएल का 59वां मुकाबला  दिल्ली कैपटल्स और पंजाब किंग्स (DC vs PBKS) के बीच फिरोशाह कोटला स्टेडियम में खेला गया दिल्ली टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. PBKS ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनमा. जिसमें 103 रन सिर्फ अकेले प्रभसिमरन ने बनाए. उन्होंने पोस्ट मैच में अपनी बल्लेबाजी पर बात करते हुए कहा,

''मैंने शुरुआत में अपना समय लिया. पिच बल्लेबाज़ी के लिए आसान नहीं है लेकिन सेट बल्लेबाज़ के लिए बल्लेबाज़ी करना थोड़ा आसान है.जैसा कि मैंने सीजन की शुरुआत की थी, मैं इसे एक अच्छा सीजन बनाना चाहता था.पिच बल्लेबाजी के लिए कठिन थी लेकिन सेट बल्लेबाज के लिए आसान थी.''

शतक के बाद प्रबंधन का किया धन्यवाद

No description available.

किसी भी खिलाड़ी के लिए इसका पहला शतक काफी यादगार होता है. जिसे वह ताउम्र याद रखता है. वहीं दिल्ली के मैदान पर यह कारनाम पंजाब के युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने हाथ जोड़कर अनोखे अंदाज में सेलिब्रेशन बनाया. जब पोस्ट में उनरे सेलिब्रेशन के राज के बारे में पूछा गया तो प्रभसिमरन ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा,

''घरेलू क्रिकेट में भी मैं इसी तरह जश्न मनाता हूं.शतक बनाने के बाद मैं टीम मैनेजमेंट का शुक्रिया कर रहा था. घरेलू क्रिकेट में भी मैं इसी तरह जश्न मनाता हूं. मै जश्न के दौरान प्रबंधन को धन्यवाद कह रहा था. इस विकेट पर तेज गेंदबाजों को खेलना आसान था और गेंदें मेरे स्लॉट में थीं। हम 170 के बारे में सोच रहे थे और हम इसके करीब पहुंच गए. इसलिए स्कोर अच्छा है.''

यह भी पढ़े: VIDEO: अपने 100वें IPL मैच में छाए ईशांत शर्मा, 10 करोड़ी बल्लेबाज को किया क्लीन बोल्ड, फिर Flying Kiss देकर भेजा पवेलियन

Prabhsimran Singh DC vs PBKS 2023