VIDEO: प्रभसिमरन सिंह बने सुपरमैन, हवा में 5 सेकंड तक उड़ते हुए एक हाथ से लपका कैच, अंपायर-फील्डर सब हैरान

Published - 24 Jul 2023, 01:39 PM

VIDEO: Prabhsimran Singh बने सुपरमैन, हवा में 5 सेकंड तक उड़ते हुए एक हाथ से लपका कैच, अंपायर-फील्डर...

Prabhsimran Singh: देवधर ट्रॉफी 2023 आज से शुरू हो गई है. 24 जुलाई से शुरू होने वाला यह घरेलू टूर्नामेंट 3 अगस्त तक पुडुचेरी में खेला जाएगा। इस घरेलू टूर्नामेंट का तीसरा मैच साउथ जोन और नॉर्थ जोन के बीच खेला जा रहा है। इस मैच से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh)की बेहतरीन विकेटकीपिंग देखने को मिली है. आइये देखते हैं क्या है ये वीडियो.

Prabhsimran Singh की शानदार विकेटकीपिंग देखने को मिली

 Prabhsimran Singh , South zone, Deodhar Trophy 2023

देवधर ट्रॉफी 2023 का तीसरा मैच साउथ जोन और नॉर्थ जोन के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ जॉन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस दौरान जब नॉर्थ जॉन के विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh)का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनकी बेहतरीन विकेटकीपिंग स्किल देखने को मिली है. इस दौरान उन्होंने हवा में छलांग लगाकर शानदार कैच लपका. इसका वीडियो खुद बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो को नीचे भी देखा जा सकता है.

यहां वीडियो देखें

हवा में पकड़ा गया कैच

वीडियो में देखा जा सकता है कि 38 ओवर फेंक रहे मयंक यादव ने बाउंसर फेंकी, जिस पर साउथ जॉन के बल्लेबाज रिकी भुई अप्पर शॉट खेलना चाहते थे. जैसे ही गेंद बल्ले पर लगी, नॉर्थ जॉन के विकेटकीपर प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने हवा में उड़कर इस शॉट को रोक दिया. रिकी भुई को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया. इस वीडियो को देखकर प्रभसिमरन सिंह की फुर्ती और फुर्ती का अंदाजा लगाया जा सकता है. ये वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.

Prabhsimran Singh का क्रिकेट करियर

प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh)घरेलू क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो 22 वर्षीय युवा खिलाड़ी प्रभसिमरन सिंह भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा होने के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट में पंजाब टीम के लिए खेलते हैं। प्रभसिमरन सिंह ने अब तक 42 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36.84 की औसत से कुल 1179 रन बनाए हैं, जिसमें 9 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है. टी20 फॉर्मेट में प्रभसिमरन का स्ट्राइक रेट अब तक 138.70 देखने को मिला है. इसके अलावा मैच की बात करें तो साउथ जॉन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 303 रन बोर्ड पर लगाए.

ये भी पढ़ें : विराट कोहली को रन बनाता देख रोहित शर्मा को हुई जलन! वेस्टइंडीज में शर्मनाक हरकत से मचाई सनसनी

Tagged:

Deodhar Trophy 2023 Prabhsimran Singh
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.