Sanju Samson के लिए खतरा बना ये विकेटकीपर बल्लेबाज, 170 के स्ट्राइकरेट से बना चुका है 400 से ज्यादा रन
Published - 05 May 2025, 06:47 PM | Updated - 05 May 2025, 06:48 PM

Table of Contents
Sanju Samson : संजू सैमसन टीम इंडिया के लिए टी20 में ओपनिंग बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं। रोहित शर्मा के रिटायर होने के बाद वे इस भूमिका में हैं। पिछले साल उन्होंने इस नंबर पर खेलते हुए तीन शतक भी लगाए थे। लेकिन आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले खेली गई इंग्लैंड सीरीज में केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज का कोई खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला।
वहीं आईपीएल में भी उन्होंने कुछ खास कमाल नहीं किया। एक तरफ जहां वे बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ आईपीएल में एक ओपनर विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहर बरपाया है, जो संजू के लिए उनकी जगह लेने का खतरा बन सकता है। कौन है ये खिलाड़ी, आइए जानते हैं
इस खिलाड़ी ने Sanju Samson के लिए टीम इंडिया में टेंशन पैदा कर दी

आपको बता दें कि संजू सैमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पांच मैच खेलते हुए 26, 5, 3, 1 और 16 रन बनाए थे। इतना ही नहीं उन्होंने आईपीएल 2025 की शुरुआत बेहद तूफानी अंदाज में की थी। लेकिन इसके बाद वे लंबी पारी नहीं खेल पाए और फिर कुछ मैचों में चोटिल हो गए।
एक तरफ संजू के साथ यह दिक्कत है। दूसरी तरफ प्रभसिमरन सिंह आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके बल्ले से लगातार रन निकले हैं। उनकी चमक का अंदाजा इस 39 की औसत से लगाया जा सकता है।
प्रभसिमरन सिंह के प्रदर्शन ने Sanju Samson को दी टेंशन
आपको बता दें कि प्रभसिमरन ने हाल ही में आईपीएल 2025 में एलएसजी के खिलाफ पीबीकेएस की ओर से खेलते हुए 48 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले हैं। इतना ही नहीं उनका प्रदर्शन भी लगातार अच्छा देखने को मिल रहा है। अगर उनकी पिछली 5 पारियों की बात करें तो उनके बल्ले से 91 (48), 54 (34), 83 (49), 33 (17) और 13 (7) रन निकले हैं।
ये आंकड़े टी20 के लिहाज से टीम इंडिया में संजू सैमसन की टेंशन बढ़ाने वाले हैं। क्योंकि अगर इस खिलाड़ी को काफी मेहनत से मौका दिया जाता है और वह इसी तरह का प्रदर्शन भी करता है तो संजू के चांस बंद हो जाएंगे।
ऐसा रहा है प्रभसिमरन सिंह और Sanju Samson का अब तक प्रदर्शन
अगर आईपीएल 2025 में प्रभसिमरन सिंह के ओवरऑल प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 11 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 39 की औसत और 170 की स्ट्राइक रेट से 437 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से अब तक 45 चौके और 24 छक्के निकले हैं। उनका उच्चतम स्कोर 91 रन रहा है। संजू ने 7 मैचों में 37 की औसत और 139 की स्ट्राइक रेट से कुल 224 रन बनाए हैं।
ये भी पढिए: IPL 2025 में Team India का परचम, वनडे और टी20 में हासिल किया पहला स्थान, टेस्ट में गई पिछड़
Tagged:
Prabhsimran Singh Sanju Samson team india