प्रभसिमरन सिंह की चमकी किस्मत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली एंट्री, DC के इन 2 खिलाड़ियों को भी मिला मौका

Published - 15 Sep 2025, 03:32 PM | Updated - 15 Sep 2025, 11:36 PM

Australia

Australia: भारतीय टीम इस वक्त यूएई में एशिया कप खेल रही है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। 14 सितंबर को खेले गए सबसे बड़े महामुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटाकर ये बता दिया, कि ट्रॉफी जीतने के लिए पड़ोसियों को काफी मेहनत करने की जरूरत ही। इस टूर्नामेंट के बीच ही भारतीय बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें प्रभसिमरन सिंह ने तो जगह बनाई ही है, साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के भी 2 खिलाड़ियों को मौका मिला है।

Australia के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान

एशिया कप के बीच में बीसीसीआई की मेंस क्रिकेट सिलेक्शन कमेटी ने भारत की टीम का का ऐलान कर दिया है। 15 सदस्यीय टीम में कई अहम खिलाड़ियों को जगह मिली है जिसमें घरेलू क्रिकेट और आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ी भी शामिल है। इन सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने का तोहफा मिला है और अब यह सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देंगे।

प्रभसिमरन सिंह की चमकी किस्मत Australia के खिलाफ मिला मौका

ऑस्ट्रेलिया ए (Australia) के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत ए की टीम का ऐलान कर दिया गया है और इसमें पंजाब किंग्स के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभ सिमरन सिंह की किस्मत चमक गई है और उन्हें टीम में चुन लिया गया है। प्रभसिमरन अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे।

प्रभसिमरन सिंह की बात की जाए तो इंडिया ए और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन का इनाम प्रभ सिमरन को मिला है। आईपीएल में उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और उसके बाद उनका नाम लगातार ऊपर उठ रहा था कि उन्हें टीम इंडिया में जगह मिलनी चाहिए और अब उन्हें जगह मिल गई है।

यह भी पढ़ें : रजत पाटीदार ने 3 महीने के अंदर घरेलू टीम को बनाया चैंपियन, जिताई दलीप ट्रॉफी 2025

DC के दो खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम में आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले दो खिलाड़ियों को भी जगह मिली है। जिसमें विपराज निगम और अभिषेक पोरेल का नाम शामिल है। दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस साल शानदार प्रदर्शन किया था।

विपराज निगम की बात की जाए तो स्टार ऑलराउंडर ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 14 मैच खेले। कुल मिलाकर 142 रन बनाए. इस दौरान उनका बल्लेबाजी का औसत 20.29 का रहा और स्ट्राइक रेट 189.75 का रहा। वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो उन्होंने गेंदबाजी में 11 विकेट हासिल किये है। उन्होंने आईपीएल में अपने हरफनमौला प्रदर्शन से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

वहीं अगर अभिषेक पोरेल की बात की जाए तो उन्होंने 13 पारियां आईपीएल में खेली जिसमें 301 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट भी काफी शानदार रहा यही वजह है कि उन्हें भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में चुन लिया गया है।

इन खिलाड़ियों को मिली भारतीय टीम में जगह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में जिन खिलाड़ियों को जगह मिली है उसमें रियान पराग,आयुष बडोनी,सुयश शेगड़े, विपराज निगम, निशांत सिंधु,प्रभसिमरन सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल है। तो वहीं गेंदबाजी में सिमरजीत सिंह, रवि बिश्नोई, युद्धवीर सिंह जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है।

वहीं अगर कप्तान की बात की जाए तो रजत पाटीदार को घरेलू क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी और कप्तानी करने का इनाम मिला है और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करने का मौका मिला है।

Australia के खिलाफ भारतीय टीम का दल

तिलक वर्मा (कप्तान), रजत पाटीदार (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें : SL vs HK 8th Match Prediction in Hindi: श्रीलंका की बड़ी जीत की तैयारी, जानें पिच रिपोर्ट, स्टार प्लेयर्स और विजेता की भविष्यवाणी


Tagged:

Prabhsimran Singh india vs australia australia cricket news IND A vs AUS A India A Vs Australia A

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ रजत पाटीदार को भारत की टीम का कप्तान बनाया गया है।