13 चौके-5 छक्के, प्रभसिमरन सिंह ने वनडे को बनाया T20, गेंदबाजों की जमकर ली रिमांड, 18 गेंदों में कूटे 82 रन

author-image
Pankaj Kumar
New Update
13 चौके-5 छक्के,Prabhsimran Singh ने वनडे को बनाया T20, गेंदबाजों की जमकर ली रिमांड, 18 गेंदों में कूटे 82 रन

Prabhsimran Singh: IPL 2023 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए शतक लगाकर क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले प्रभसिमरन सिंह का बल्ला IPL के बाद भी आग उगल रहा है. दिलीप ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी करने के बाद देवधर ट्रॉफी (Deodhar Trophy 2023) में भी इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने शतक जड़ दिया है. बता दें कि पुड्डुचेरी में आयोजित देवधर ट्रॉफी में प्रभसिमरन सिंह नॉर्थ जोन की तरफ से खेल रहे हैं.

सेंट्रल जोन के खिलाफ जड़ा तूफानी शतक

Prabhsimran Singh Prabhsimran Singh

देवधर ट्रॉफी में सेंट्रल जोन के खिलाफ खेलते हुए प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने आए थे. अभिषेक शर्मा तो सिर्फ 19 के स्कोर पर आउट हो गए लेकिन इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने शिवम मावी, यश ठाकुर और करण शर्मा जैसे गेंदबाजों से सजी सेंट्रल जोन के खिलाफ 107 गेंदों पर 121 रनों की जोरदार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 5 जोरदार छक्के लगाए.

IPL में दिखाया था दम

Prabhsimran Singh Prabhsimran Singh

प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) लंबे समय से घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन IPL 2023 के बाद से ही उन्हें पहचान मिली है. पंजाब किंग्स के लिए पारी की शुरुआत शिखर धवन के साथ करते हुए इस बल्लेबाज ने 14 मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाते हुए 358 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150 के उपर का रहा. सीजन में उन्होंने 19 छक्के और 38 चौके लगाए.

शानदार बल्लेबाजी का मिला इनाम

Prabhsimran Singh Prabhsimran Singh

प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) के लगातार बेहतरीन प्रदर्शन ने उन्हें बीसीसीआई के नजरों में भी ला दिया है और यही वजह है कि एशियन गेम्स के लिए चुनी गई टीम इंडिया में उन्हें बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किया गया है. ऐसी पूरी संभावना है कि वे प्लेइंग XI में शामिल किए जाएंगे.  23 साल के पंजाब के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 13 प्रथम श्रेणी मैचों में 3 शतक और 3 अर्धशतक के साथ 891 रन, 25 लिस्ट ए मैचों में 1 शतक और 4 अर्धशतक के साथ 666 रन और 56 टी 20 मैचों में 2 शतक और 10 अर्धशतक लगाते हुए 1514 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: अमेरिका में आया किरोन पोलार्ड का तूफान, बल्ले को हथौड़ा बनाकर जड़ा 110 मीटर का SIX, गेंद स्टेडियम से बाहर

Prabhsimran Singh Deodhar Trophy 2023