दिलीप ट्रॉफी में गब्बर के राइट हैंड ने मचाया कोहराम, सेमीफाइनल में 112 रन ठोक टीम इंडिया में एंट्री की पक्की!

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Duleep Trophy में गब्बर के राइट हैंड ने मचाया कोहराम, सेमीफाइनल में 112 रन ठोक टीम इंडिया में एंट्री की पक्की!

Duleep Trophy: दिलीप ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला नॉर्थ जोन और साउथ जोन के बीच 5 से 8 जुलाई 2023 तक बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. मैच बेहद रोमांचक रहा लेकिन इसमें जीत साउथ जोन के पक्ष में रही. इस मैच में IPL 2023 में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले एक बल्लेबाज ने भी बेहतरीन पारी खेली और भविष्य में टीम इंडिया में अपनी मौजदूगी के लिए दावा ठोका. आईए उस बल्लेबाज की सेमीफाइनल वाली पारी एक नजर डालते हैं.

मैच में ठोके 112 रन

Prabhsimran Singh

नॉर्थ जोन और साउथ जोन के बीच हुए इस सेमीफाइनल मुकाबले में IPL में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलने वाले प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) नॉर्थ जोन की तरफ से खेल रहे थे. उन्होंने मैच की दोनों पारियों में अच्छी बल्लेबाजी की. पहली पारी में 49 तो दूसरी पारी में उन्होंने 63 रन बनाए. इस प्रकार मैच में इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 112 रन बनाए. हालांकि वे अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके.

ऐसा रहा मैच का हाल

Duleep trophy

मैच में साउथ जोन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. नॉर्थ जोन पहली पारी में 198 पर ऑलआउट हो गई. साउथ जोन भी पहली पारी में 195 पर सिमट गई. दूसरी पारी में नॉर्थ जोन 211 पर आउट हुई और साउथ जोन को 215 का लक्ष्य मिला. साउथ जोन ने 8 विकेट पर 218 रन बनाकर मैच 2 विकेट से जीत लिया. इस जीत के साथ ही साउथ जोन दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में चली गई जहां उसका मुकाबला वेस्ट जोन से होना है.

टॉप स्कोरर हैं प्रभसिमरन सिंह

Prabhsimran Singh

सेमीफाइनल तक प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) दिलीप ट्रॉफी के इस सीजन के टॉप स्कोरर हैं. 2 मैचों की 4 पारियों में उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हुए 202 रन बनाए हैं. बता दें कि IPL 2023 में भी पंजाब के लिए शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करने वाले इस बल्लेबाज ने शतक लगाया था और सीजन में कुल 358 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें- “ये तीनों तो बड़े वफादार कुत्ते हैं…”, एमएस धोनी ने बर्थडे पर ऐसे काटा केक, तो फैंस ने हरभजन सिंह-विराट और गौतम गंभीर का उड़ाया मजाक 

duleep trophy Prabhsimran Singh