VIDEO: प्रभसिमरन ने KL के अंदाज में जड़ा 81 मीटर का गगनचुंबी छक्का, तो शॉट देख उड़े अंपायर के होश, वायरल हुआ रिएक्शन

Published - 05 Apr 2023, 04:12 PM | Updated - 24 Jul 2025, 06:33 AM

VIDEO: प्रभसिमरन ने KL के अंदाज में जड़ा 81 मीटर गगनचुंबी छक्का, तो शॉट देख उड़े अंपायर के होश, वायर...

Prabhsimran Singh Six Video: राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 8वां मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला गुवाहाटी के बासापारा स्टेडियम में खेला गया। संजी सैमसन ने इस मुकाबले में टॉस जीतन के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। इस दौरान पारी की शुरूआत करने आए पंजाब के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने विस्फोटक शुरूआत दिलाई। उनकी इसी पारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने तेज गेंदबाज आसिफ को 82 मीटर (Prabhsimran Singh Six Video) का लंबा और अद्भुद छक्का जड़ा। जिसे देख अंपायर भौचक्के रह गए। इसका अंदाजा आप इस वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।

Prabhsimran Singh Six Video: प्रभसिमरन ने जड़ा अविश्वसनीय छक्का

No description available.

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले की शुरूआत में पंजाब किंग्स के सलामी धुरंधर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने पावरप्ले में शानदार शुरूआत की। इस दौरान उन्होंने पहले ही ओवर में चौका जड़ कर ट्रे्ट बोल्ट के खिलाफ चौके के साथ धुआधार शुरूआत की। इस दौरान उनके निशान पर तेज गेंदबाज केएम आसिफ आए। इसी बीच उन्होंने पारी के दूसरे ओवर में एक ऐसा छक्का जड़ा (Prabhsimran Singh Six Video) जो वाक्या में काबिले तारीफ था।

इस छक्के की तरीफ ऑनफील्ड़ अंपायर भी कjते हुए कैमरे में कैद हो गए। दरअसल, इसी ओवर की 5वीं गेंद पर 22 वर्षीय युवा बल्लेबाज ने आसिफ को विकेट से पीछे हटकर केएल राहुल के स्टाईल में एक जबरदस्त शॉट खेला। जो कि सीधा छक्के में बाउंड्री लाइन के बाहर जा गिरा। यह छक्का 81 मीटर का था। अब यह छक्का सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/LokeshS30714400/status/1643625581911703552

पंजाब ने पावरप्ले में राजस्थान की बचाई घंटी

No description available.

टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे प्रभसिमरन ने पारी के पहले ओवर से शानदार शरूआत दिलाई। उन्होंने 360 डिग्री अंदाज में बल्लेबाजी करते हुअ मैदान के चारो तरफ शॉट खेले। इसी बीच दोनों सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और प्रभसिमरन के बीच 6 ओवर में 63 रनों की आतिशी साझेदारी हुई। हालांकि, इसके बाद भी सिमरन के बल्ले ने रूकने का नाम नहीं मिला और हल्ला बोल टीम के गेंदबाजो पर प्रहार करना जारी रखा।

Tagged:

IPL 2023 shikhar dhawan Sanju Samson RR vs PBKS