VIDEO: पडिक्कल ने छोड़ा प्रभसिमरन का लड्डू कैच, तो LIVE मैच में होल्डर ने निकाला गुस्सा, वायरल हुआ वीडियो

author-image
Lokesh Sharma
New Update
VIDEO: पडिक्कल ने छोड़ा प्रभसिमरन का लड्डू कैच, तो LIVE मैच में होल्डर ने निकाला गुस्सा, वायरल हुआ वीडियो

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2023 की दोनों टीम के बीच 5 अप्रैल को पहली भिड़ंत देखने को मिली। यह मुकाबला गुवाहाटी के बासपारा स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब के 22 साल के युवा सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से संजू सैमसन एंड कम्पनी की धज्जियां उड़ा कर रख दी। इस दौरान उन्होंने आरआर के किसी भी गेंदबाजी को नहीं छोड़ा जिसकी धुनाई नहीं की। लेकिन, इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें देवदत्त पडिक्कल ने प्रभसिमरन (Prabhsimran Singh Drop Catch Video) का एक आसान सा कैच छोड़ दिया है। जिसे देख बटलर का गुस्सा फूट पड़ा।

पडिक्कल ने छोड़ा प्रभसिमरन सिंह का आसान कैच, तो भड़के होल्डर

publive-image

प्रभसिमरन सिंह पारी की शुरूआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी शुरू की। इस दौरान उनके सामने जो भी बल्लेबाजी गेंदबाजी के लिए आया। उन्होंने हर किसी की जमकर पिटाई की। हालांकि, इसी बीच एक मौका राजस्थान की टीम को णिला था। जिसे देवदत्त पाडिकल ने दोनों हाथो से गवां दिया था। जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, राजस्थान की टीम विकेट लेने के लिए झटपटा रही थी।

इसी बीच संजू सैमसन गेंदबाजी में लगातर बदलाव करते हुए नजर आए। पावरप्ले में ही संजू ने चार गेंदबाजो से गेंदबाजी करवाई। हालांकि, विकेट का अवसर केवल कैरेबियाई खिलाड़ी जेसन होल्डर बनाया। जिसे पाडिकल उनकी कामयाबी में तब्दील नहीं कर पाए। पावरप्ले के छठवें ओवर की आखिरी गेंद पर प्रभसिमरन ने आगे बढ़कर लॉग ऑन क तरफ एक शॉट खेला। यह गेंद सीधे पडिक्कल के हाथो में गई। जिसे उन्होंने छोड़ (Prabhsimran Singh Drop Catch Video) दिया। और प्रभसिमर को एक जीवनदान मिला। जिसे देख जॉस बटलर का गुस्सा उन पर फूट पड़ा। इसके बाद प्रभसिमरन ने अपना आईपीएल का पहला अर्धशतक भी जड़ा।

https://twitter.com/LokeshS30714400/status/1643627529574526976

 प्रभसिमरन सिंह ने खेली अर्धशतकीय पारी

शिखर धवन की कप्तानी में प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने आईपीएल 2023 में दूसरी बार बल्लेबाजदी करने के लिए मैदान पर उतरे। इस दौरान उन्होंने मैदान पर आते ही छक्के चौको की बरसात कर दी। उन्होंने मैदान के चारो तरफ शॉट खेले। प्रभसिमरन ने 34 गेंदो में 64 रनों की आतिशी पारी खेली। उनकी इस पारी में 7 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 176.47 का रहा।

Jason Holder shikhar dhawan devdutt padikkal RR vs PBKS IPL 2023 Prabhsimran Singh