ईशान किशन- केएल राहुल समेत इन 3 खिलाड़ियों का करियर खा जाएगा यह विकेटकीपर बल्लेबाज, टीम इंडिया में डेब्यू कराने की तैयारी में अगरकर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
ईशान किशन- केएल राहुल समेत इन 3 खिलाड़ियों का करियर खा जाएगा यह विकेटकीपर बल्लेबाज, टीम इंडिया में डेब्यू कराने की तैयारी में अगरकर

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में मौजूदा समय में युवा और प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाजों की लंबी फौज है. मौजूदा समय में ईशान किशन, संजू सैमसन, केएस भरत, ध्रुव जुरेल के रुप में 4 विकेटकीपर बल्लेबाज तो हैं ही इनके अलावा ऋषभ पंत भी इंजरी से रिकवर करते हुए टीम में वापस आने वाले हैं. साथ ही एक राहुल को भी इन दिनों विकेटकीपिंग करते हुए देखा जा सकता है. लेकिन इन सभी विकेटकीपर बल्लेबाजों के लिए एक युवा विकेटकीपर बल्लेबाज खतरा बन सकता है.

Team India में इन खिलाड़ियों के लिए बनेगा खतरा

Prabhsimran Singh Prabhsimran Singh

टीम इंडिया (Team India) की तरफ से बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलने के लिए मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाजों के बीच कड़ा संघर्ष है. लेकिन एक युवा विकेटकीपर बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट में इतना तगड़ा प्रदर्शन कर रहा है कि जल्द ही उसे टीम इंडिया में जगह मिल सकती है और वो बाकी विकेटकीपर बल्लेबाजों की छुट्टी कर सकता है. हर फॉर्मेट में शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाले इस खिलाड़ी का नाम है प्रभसिमरन सिंह  (Prabhsimran Singh).

घरेलू क्रिकेट में जोरदार प्रदर्शन

Prabhsimran Singh Prabhsimran Singh

पंजाब की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) का हाल के दिनों में शानदार प्रदर्शन रहा है. सभी तरह की फॉर्मेट में इस खिलाड़ी ने जमकर रन बनाए हैं. जारी रणजी ट्रॉफी में भी चंडीगढ़ के खिलाफ उन्होंने शतक लगाया है. प्रभसिमरन ने 17 प्रथम श्रेणी मैचों में 4 शतक लगाते हुए 1105, 35 लिस्ट ए मैचों में 2 शतक लगाते हुए 1040 और 65 टी 20 मैचों में 2 शतक लगाते हुए 1769 रन बनाए हैं. आंकड़े बताते हैं कि वे तीनों ही फॉर्मेट में सक्षम बल्लेबाज हैं और यही वजह है कि उन्हें जल्द ही टीम इंडिया (Team India) की तरफ से बुलावा आ सकता है.

IPL करियर पर एक नजर

Prabhsimran Singh Prabhsimran Singh

24 साल के प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) 2019 से ही IPL में पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं. लेकिन उन्हें पहचान 2023 में मिली जब टीम के लिए शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करते हुए उन्होंने कई अच्छी पारियां खेली. उनका पहला IPL शतक भी पिछले सीजन में ही आया था.

अबतक 20 मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाते हुए वे 422 रन बना चुके हैं. इसी प्रदर्शन के आधार पर प्रभसिमरन का चयन एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया (Team India) में हुआ था लेकिन वे प्लेइंग XI में जगह नहीं बना सके थे. जिस तरह का प्रदर्शन वे कर रहे हैं जल्द ही वे नेशनल टीम की प्लेइंग XI में भी दिख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- एमएस धोनी ने तैयार कर लिया अपना खतरनाक रिप्लेसमेंट, IPL 2025 में बनाएंगे CSK का नया कप्तान

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया तो छोड़ो, रणजी ट्रॉफी खिलाने लायक भी नहीं है ये खिलाड़ी, दूसरे टेस्ट में बनेगा भारत की हार का सबसे बड़ा कारण

team india kl rahul Sanju Samson rishabh pant ISHAN KISHAN Prabhsimran Singh