Prabhath Jayasuriya की फिरकी के जाल में फंसा ऑस्ट्रेलिया, 34 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में हुआ ये कारनामा

author-image
Mohit Kumar
New Update
'ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान से बैटिंग सीखनी चाहिए', ये कैसा जगहंसाई वाला बयान दे बैठे दानिश कनेरिया

SL vs AUS: श्रीलंका क्रिकेट टीम के युवा स्पिन गेंदबाज प्रभात जयसूर्या (Prabhath Jayasuriya) ने श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया है। गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मेजबान टीम श्रीलंका ने कंगरुयों को पारी और 39 रन से मात देकर सीरीज 1-1 से बराबर की है। जिसमें दिनेश चांदीमल का बल्ले के साथ और प्रभात जयसूर्या का गेंद के साथ ऐतिहासिक योगदान रहा है। इस युवा स्पिनर ने भारतीय पूर्व गेंदबाज नरेंद्र हिरवानी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

Prabhath Jayasuriya ने 34 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की

Sri Lanka's Prabath Jayasuriya bags second debut five-wicket haul | Cricket News - Times of India

दरअसल, प्रभात जयसूर्या (Prabhath Jayasuriya) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट मैच में इंटरनेशनल करियर का अपना पहला मैच खेला है। अपने डेब्यू मैच की दोनों पारियों में उन्होंने 6-6 विकेट लेकर भारतीय पूर्व गेंदबाज नरेंद्र हिरवानी के 34 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

आपको बता दें कि हिरवानी ने साल ने 1988 में वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई में दोनों पारियों में 6 से अधिक विकेट लिए थे। अब प्रभात जयसूर्या (Prabhath Jayasuriya) ने यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहराया है। इसके साथ ही वे श्रीलंका के लिए डैब्यू मैच में बेस्ट प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

चांदीमल AUS के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने वाले पहले श्रीलंकाई बने

Dinesh Chandimal's century put Sri Lanka in a strong position, Sri Lanka vs Australia, 2nd Test, Galle, 3rd day, July 10, 2022

प्रभात जयसूर्या (Prabhath Jayasuriya) के साथ ही श्रीलंका के बल्लेबाज दिनेश चांदीमल के लिए भी ये टेस्ट मैच बेहद खास रहा है। दिनेश चांदीमल (Dinesh Chandimal) श्रीलंका क्रिकेट टीम के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक है। खासकर टेस्ट क्रिकेट में वे हमेशा ही शानदार प्रदर्शन करते हुए आए हैं।

एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 206 रनों की पारी खेली है। अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और 5 सिक्स जड़े, ऐसा करके वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक जमाने वाले पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गए हैं।

श्रीलंका ने 39 रनों से जीता दूसरा टेस्ट मैच, 1-1 से बराबर की सीरीज

Kamindu Mendis congratulates Dinesh Chandimal on his century, Sri Lanka vs Australia, 2nd Test, Galle, 3rd day, July 10, 2022

इसके साथ ही बात की जाए मैच की तो श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी इस मैच में चौथे दिन रोमांच बरकरार है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने मार्नस लबुशेन(104) और स्टीव स्मिथ(145*) के शतक की बदौलत 364 रन बनाए थे।

जिसके जवाब में श्रीलंका ने शानदार अंदाज में पलटवार करते हुए दीमुथ करुणारत्ने(86), कुसल मेंडिस(85) और दिनेश चांदीमल के शानदार 206 रनों की पारी के बूते 554 रनों का स्कोर बनाते हुए 190 रनों की विशाल बढ़त हासिल की। जिसका पीछा करते हुए कंगारू टीम के हाथ पांव फूल गए। ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 151 रनों पे ढेर हो गई। लिहाजा श्रीलंका ने 39 रनों से मैच जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है।

dinesh chandimal SL vs AUS 2022 SL vs AUS Test