Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम किया. अब रोहित शर्मा एंड कंपनी की नजरे पाकिस्तान में अगले साल खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) पर है. जिसकी तैयारिया भारत ने अभी से शुरू कर दी है. लेकिन, उससे पहले इस बात की चर्चा जोरों पर है कि टीम इंडिया का 15 सदस्यीय दल कैसा होगा? आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि नए चेहरों को Champions Trophy 2025 जगह मिल सकती है?
Champions Trophy 2025 में रोहित शर्मा होंगे कप्तान
भारत की ओर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में रोहित शर्मा कप्तान होंगे. इस बात में कोई दोहराय नहीं हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया टी20 विश्वकप 2024 में चैंपियन बनी. जबकि उनकी कप्तानी में भारत ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 में फाइनल का सफर तय किया. इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल भी खेला. दोनों ही फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार झेलनी पड़ी थी. लेकिन, टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित का मनोबल सातवें आसमान पर है. ऐसे में उनकी पूरी कोशिश होगी कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को विजेता बनाया जाए.
मध्य क्रम में इन प्लेयर्स को मिल सकती है एंट्री
रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल को पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है. जबकि मध्य क्रम में शुभमन गिल और विराट कोहली बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. दोनों खिलाड़ी मुश्किल परिस्थिति में पारी बिल्ड करने के लिए जाने जाते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारत के लिए बड़ा फैक्टर साबित हो सकते हैं. इसके अलावा केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या बड़ा किरदार अता करते हुए नजर आ सकते हैं,
इन 2 नए चेहरों को मिल सकती है जगह
भारत के स्क्वाड में 2 नए देखने देखने को मिल सकते हैं. जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारती टीम के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. वह खिलाड़ी कोई ओर नहीं बल्कि शिवम दुबे, और नीतीश रेड्डी हैं. दोनों खिलाड़ी भारत के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं. क्योंकि, बॉलिंग और बैटिंग दोनों में करामात दिखाने का माद्दा रखते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ रेड्डी ने शानदार प्रदर्शन किया. जिसकी वजह से उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्रवैल प्लेयर के तौर पर भी चुना गया.
Champions Trophy 2025 के लिए भारत की संभावित टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
यह भी पढ़े: RCB की मदद करने के लिए Gautam Gambhir ने चली बड़ी चाल, IPL 2025 ऑक्शन से पहले इस खिलाड़ी के साथ कर दिया खेल