Team India: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 12 जुलाई से शुरु हो रही है. ये सीरीज वेस्टइंडीज में खेली जाएगी इसलिए भारतीय टीम (Team India) के लिए आसान नहीं रहने वाली है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में मिली हार और एशिया कप तथा विश्व कप को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जहां इस सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को आराम दे सकती है वहीं चेतेश्वर पुजारा को टीम से ड्रॉप किया जा सकता है. हालांकि बीसीसीआई द्वारा जो टीम चुनी जाएगी उसमें अनुभवी तथा युवा खिलाडियों का संतुलन होगा. आईए देखते हैं कि 2 टेस्ट मैचों के लिए बीसीसीआई कैसी टीम चुन सकती है.
आर अश्विन को मिल सकती है कप्तानी
वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी आर अश्विन को दी जा सकती है. इसकी वजह रोहित शर्मा , विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ियों का टीम में न होना है. साथ ही अजिंक्य रहाणे ने वापसी की है इसलिए उन्हें फिलहाल कप्तानी के दबाव से मुक्त रखा जा सकता है. आर अश्विन के पास अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का लंबा अनुभव है. इसलिए वे कप्तानी के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं.
इन बल्लेबाजों को मिलेगा मौका
वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया (Team India) की बल्लेबाजी शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव, के इर्द गिर्द धूमेगी. विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में के एस भरत को फिर मौक मिल सकता है जबकि ईशान किशन को भी विकल्प के तौर पर टीम में मौका मिलेगा. इसके अलावा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, सरफराज खान को टीम में मौका दिया जा सकता है.
तीन ऑलराउंडर्स, तीन तेज गेंदबाज
2 टेस्ट मैचों की सीरीज में तीन ऑलराउंडर्स को मौका दिया जा सकता है. दो स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर जबकि एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर होगा. ऑलराउंडर्स के रुप में रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन अच्छा रहा था. टेस्ट टीम में तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, के साथ तीसरे तेज गेंदबाज के रुप में मुकेश कुमार को जगह मिल सकती है.
टेस्ट सीरीज के लिए Team India
शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव, सरफराज खान, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन (कप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार
ये भी पढ़ें- VIDEO: पहले अंपायर को कहा बुरा भला, फिर 1 ही गेंद पर 2 बार लिया DRS, अन्ना की ऐसी हरकत देख ठनक गया लोगों का माथ