बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन 5 तेज गेंदबाजों को एक साथ मिला मौका

author-image
Nishant Kumar
New Update
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India का ऐलान, इन 5 तेज गेंदबाजों को एक साथ मिला मौका

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को सितंबर-अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. टेस्ट टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जड़ेजा, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है.

टी20 सीरीज में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ऐसे में टी20 सीरीज में युवा खिलाड़ियों की परख हो सकती है, इसलिए इस सीरीज में भारतीय टीम में युवा खिलाड़ी देखने को मिल सकते हैं. आइए देखते हैं इस दौरे पर टी20 फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम कैसी हो सकती है...

सूर्यकुमार यादव संभाल सकते हैं Team India की कमान

publive-image Mukesh Kumar and SuryaKumar Yadav

भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज की बात करें तो इस सीरीज का शेड्यूल अभी तक दोनों क्रिकेट बोर्ड की ओर से आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया गया है. लेकिन अनुमान है कि ये सीरीज अगस्त और सितंबर में होगी. इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की बात करें तो टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इस बात की पूरी संभावना है कि बीसीसीआई सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या को आराम दे सकता है. उनकी जगह बीसीसीआई युवा टीम का चयन कर सकती है, जिसकी कमान सूर्यकुमार कुमार यादव के हाथों में हो सकती है.

सूर्यकुमार यादव का कप्तानी रिकॉर्ड

publive-image

मालूम हो कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करते हैं. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए उनके कार्यभार को मैनेज करने के लिए उन्हें आराम दिया जा सकता है. बांग्लादेश के खिलाफ सूर्यकुमार यादव को भारत की कमान सौंपी जा सकती है. अब तक सूर्या ने 7 बार मेन इन ब्लू का प्रतिनिधित्व किया है। उनकी कप्तानी में भारत ने पांच बार जीत हासिल की है और दो बार हार का सामना करना पड़ा है.

पांच गेंदबाजों को मिल सकता है मौका

सूर्य कुमार यादव के अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया में पांच गेंदबाजों को मौका मिल सकता है. इनमें आकाश दीप, भुवनेशर कुमार, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और उमरान मलिक के नाम शामिल हैं. आपको बता दें कि इन पांचों गेंदबाजों ने हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में ये पांचों सीरीज में एक साथ नजर आएंगे. इसके अलावा रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल के रूप में 2 स्पिनर हो सकते हैं.

अगर अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में बल्लेबाज के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह को मौका दिया जा सकता है. ऑलराउंडर के तौर पर शिवम दुबे, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को जगह दी जा सकती है.

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संभावित Team India

यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रजत पाटीदार, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर। , आकाश दीप, भुवनेशर कुमार, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और उमरान मलिक।

ये भी पढ़ें : रोहित शर्मा अचानक धर्मशाला टेस्ट से हुए बाहर, जसप्रीत बुमराह ने संभाली कमान, BCCI ने दी जानकारी

team india IND vs BAN india vs Bangladesh