Team India: एशिया कप 2023 खत्म होने के बाद टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती रहने वाली है. बता दें कि कंगारू टीम सितंबर में भारत दौरे पर आने वाली है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी के लिए ये सीरीज काफी अहम होगी. ऐसे में बीसीसीआई इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किस तरह की 17 सदस्यीय टीम चुन सकती है. आइए जानते हैं इस खबर के जरिए...
हार्दिक पंड्या को मिल सकती है Team India की कप्तानी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या के कंधों पर रहने वाली है. ऐसा इसलिए क्योंकि रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ विश्व कप से पहले इस सीरीज में अपनी बेंच स्ट्रेंथ मजबूत करना चाहेंगे . ऐसे में भारतीय टीम प्रबंधन रोहित शर्मा की जगह हार्दिक को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपेगी ताकि वह दबाव में अच्छी कप्तानी कर सकें. साथ ही अच्छा प्रदर्शन भी करें. साथ ही उपकप्तान आर अश्विन को बनाया जा सकता हैं.
ये तीन खिलाड़ी कर सकते हैं वापसी
अगर रोहित शर्मा नहीं खेलते हैं तो शिखर धवन की बतौर ओपनर वापसी हो सकती है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो इशांत शर्मा और अजिंक्य रहाणे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी कर सकते हैं. बता दें कि अजिंक्य रहाणे के टीम (Team India) में आने से मध्यक्रम में मजबूती आएगी. ईशांत शर्मा के आने से बल्लेबाजी में वही गहराई मिलेगी.
बता दें कि ईशान शर्मा गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. जरूरत पड़ने पर वह नंबर 8 और नंबर 9 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। अगर ईशांत शर्मा और अजिंक्य रहाणे की टीम इंडिया में वापसी होती है तो प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा को बाहर किया जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित Team India
इशान किशन, शुभ मन गिल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन (उप-कप्तान), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, ईशांत शर्मा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल.
ये भी पढ़ें : सुनील नरेन की LIVE मैच में हो गई बेइज्जती, अंपायर ने इस शर्मनाक हरकत पर मैदान से निकाला बाहर, VIDEO वायरल