IND vs PAK: T20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-XI, शिवम दुबे समेत ये 4 मैच विनर रहेंगे बाहर
IND vs PAK: T20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-XI, शिवम दुबे समेत ये 4 मैच विनर रहेंगे बाहर

IND vs PAK: 2 जून से वेस्टइंडीज़ और यूएसए में विश्व कप 2024 का आयोजन किया जाएगा. जिसमें 20 टीमें हिस्सा लेंगी. टी-20 विश्व कप 2024 के लिए बीसीसीआई ने भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया मेगा इवेंट में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी, जहां उसका सामना आयरलैंड से होगा.

9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होने वाली है. माना जा रहा है कि इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा मैच विनर खिलाड़ी शिवम दुबे के अलावा तीन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाएंगे. पाक के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन ऐसी हो सकती है.

 IND vs PAK: ऐसी होगी सलामी जोड़ी!

  • पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ही पारी की शुरुआत करेंगे. दोनों ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाते हुए खूब रन बनाए थे.
  • इसके अलावा आईपीएल 2024 में भी रोहित और यशस्वी शतकीय पारी खेल चुके हैं. रोहित ने सीएसके के खिलाफ शतक जमाया था जबकि जायसवाल ने मुंबई के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. दोनों की जोड़ी भी पाकिस्तान के खिलाफ नज़र आएगी.दोनों खिलाड़ी अक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए भी जाने जाते हैं.

 IND vs PAK: मध्यक्रम में विराट और सूर्या

  • मध्यक्रम में नंबर 3 पर विराट कोहली मोर्चा संभाल सकते हैं. वे आईपीएल 2024 में भी शानदार फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं. अब तक खेले गए 10 मैच में विराट 500 रनों को अपने नाम कर चुके हैं.
  • इसके अलावा नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव का जादू चलेगा. सूर्या भी इस सीज़न 2 अर्धशतक जड़ने के साथ 6 मैच में 166 रन बना चुके हैं. इसके अलावा फिनिशर बल्लेबाज के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दिया जाएगा, जबकि संजू सैमसम को आराम दिया जा सकता है.
  • वहीं नंबर 6 पर हार्दिक पंड्या को मौका दिया जाएगा, जबकि शिवम दुबे को पाकिस्तान के खिलाफ बाहर बैठना पड़ सकता है. हार्दिक के पास भारत के लिए खेलने का अधिक अनुभव है.

 IND vs PAK: इन गेंदबाज़ों को मौका

  • स्पिन गेंदबाज़ी के रूप में युज़वेंद्र चहल का पत्ता साफ हो सकता है, उनकी जगह पर कुलदीप यादव को मौका मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा अक्षर पटेल का भी पत्ता रवींद्र जडेजा की वजह से साफ हो सकता है.
  • जडेजा आईपीएल 2024 में अपनी बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाज़ी से भी कमाल दिखा रहे हैं. वहीं तेज़ गेंदबाज़ों के रूप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है. जस्सी आईपीएल 2024 में अब तक खेले गए 9 मैच में 14 विकेट लेकर शीर्ष पर बने हुए हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), , हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, , कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज

पाक के खिलाफ बाहर हो सकते हैं ये 4 खिलाड़ी

संजू सैमसन, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल

ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को थमाई सफलता की कुंजी, अब इस प्लान के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी घर लेकर लौटेंगे रोहित शर्मा