T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है. जिसमें टीम इंडिया (Team India) को अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड (IND vs IRE) के खिलाफ खेलेगी. इससे पहले भारतीय टीम के सिलेक्शन को लेकर काफी उथल पुथल देखने को मिल रही है.
क्योंकि विराट-रोहित की वापसी के बाद कई युवा ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते विश्व कप में खेलने का अपना दावा ठोक दिया है. जिसे लेकर चययनकर्ताओं को काफी माथापच्ची करनी पड़ सकती है. आइए टी20 विश्व कप से पहले जानते हैं कि भारत की संभावित 18 सदस्यीय टीम में किन प्लेयर्स को जगह मिल सकी है?
T20 World Cup 2024 पर होगी भारत की नजर
भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आखिरी बार साल 2007 में टी20 विश्व कप जीता था. तब से लेकर करीब 16 साल होने को जा रहे है तब भारतीय टीम ने इस प्रारूप में को कोई ICC की खिताब नहीं जीता है. ऐसे में अपने कार्यकाल के अंतिम दौर से गुर रहे हेड कोच राहुल द्रविड़ की कोशिश रहेगी कि भारत को चैंपियन बनाकर पद से विदा ले.
द्रविड़ के कार्यकाल में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया है. WTC 2023 और वनडे विश्व कप का फाइनल खेला था. लेकिन, दुर्भाग्यपूर्ण ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन, इस बार भारतीय टीम की कोशिश रहेंगी वह इस सीमा रेखा को पार विश्व कप की चमचमाती ट्रॉफी घर लाएंगे.
विराट-रोहित वापसी तय
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा की 14 महीनों बाद अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी हई थी. जिसके बाद बीसीसीआई ने संकेत दें दिए थे कि यह दोनों खिलाड़ी वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में नजर आएंगे.
विराट-रोहित ने भारत में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 में भारत को फाइनल में पहुंचाने में अहम किरदार अदा किया था. विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में टॉप रहे. जबकि रोहित ने आंक्रामक अंदाज में भारत को अच्छी शुरूआत दिलाई. इस बार भी दोनों प्लेयर्स से इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
पंत समेत इन 4 इन 4 विकेटकीपर को मौका
ऋषभ पंत को लेकर अच्छी खबर सामने यह आ रही है कि वह कार एक्सीडेंट में हुए भयानक हादसे के बाद पूरी तरह फिट नजर आ रहे हैं. रिपोर्टस की मानें तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में खेलने की हरी झंड़ी मिल सकती है. जबकि युवा विकेटीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने अपनी बैटिंग से काफी प्रभावित किया हैं. उन्हें ईशान किशन और केएल राहुल के अलावा बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है.
T20 World Cup 2024 में टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन ( (विकेटकीपर) शिवम दुबे, रिंकू सिंह, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई.
यह भी पढ़े: “मुंबई ने उनका अपमान किया”, रोहित शर्मा को CSK से मिला कप्तानी का ऑफर, खुद इस सीनियर खिलाड़ी ने की अपील