जडेजा बनें कप्तान तो सहवाग को मिली बड़ी जिम्मेदारी, श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

Published - 29 Nov 2023, 11:26 AM

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय Team India का ऐलान, जडेजा बनें कप्तान तो सहवाग को मिल...

Team India: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) के मुताबिक भारत और श्रीलंका के बीच अगले साल जुलाई-अगस्त के दौरान 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में कई खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है. अगर युवा खिलाड़ी इस सीरीज में बेस्ट देने में सफल रहते हैं तो वह परमानेंट टीम इंडिया में अपनी जगह बना सकते हैं. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की संभावित 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है?

रविंद्र जडेजा को मिल सकती है Team India की कप्तानी?

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडरों में से एक है. उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी से कई बार करिश्मा किया. इसके अलावा जड्डू बेहतरीन फिल्डर भी है. बता दें कि अगले साल जून में टी20 विश्व कप खेला जाना है. जिसके बाद अगले महीने जुलाई में टीम इंडिया को श्रीलंका के साथ टी20 सीरीज में भिड़ना है. ऐसे में चयनकर्ता टी20 विश्व कप में खेलने वाले सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर रविंद्र जडेजा को कप्तान के रुप में चुन सकते हैं.

रविंद्र जडेजा के पास कप्तानी के अनुभव की कोई कमी नहीं है. जड्डू प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर चुके हैं.इसके अलावा जडेजा उस भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के उप-कप्तान थे, जिसने 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में मलेशिया में विश्व कप जीता था.

वीरेंद्र सहवाग निभा सकते हैं हेड कोच की भूमिका

श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को हेड कोच की जिम्मेदारी दी जा सकती है. मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 विश्व कप 2024 से बढ़ा दिया गया. जिसके बाद श्रीलंका दौरे पर उनका कार्यकाल फिर खत्म हो जाएगा.

अगर ऐसा होता है तो BCCI इस सीरीज के लिए वीरु को टीम के साथ जोड़ सकती है. सहवाग ब्रेंडन मैक्कुलम की तरह बैज बॉल क्रिकेट कोच साबित हो सकते हैं. बता दें कि वीरेंद्र सहवाग ने 2017 में टीम इंडिया के मुख्य कोच बनने के लिए अप्लाई कर चुके हैं.

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा (कप्तान), अक्षर पटेल, शिवम दुबे, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल कुलदीव यादव.

यह भी पढ़े: टी20 वर्ल्ड कप के लिए अजीत अगरकर ने किया टीम इंडिया के नए कप्तान का ऐलान, रोहित या हार्दिक नहीं, इस युवा खिलाड़ी को सौंपी कमान

Tagged:

indian cricket team Virender Sehwag ravindra jadeja IND vs SL 2024
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर