वर्ल्ड कप में धोनी संभालेंगे टीम इंडिया की जिम्मेदारी, 15 सदस्यीय टीम में बुमराह-अय्यर की वापसी, तो रिंकू-यशस्वी को मिलेगा बड़ा मौका

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Possible 15 member squad of Team India in World Cup, MS Dhoni will get big responsibility

Team India: क्रिकेट का महाकुंभ कहा जाने वाला वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) अब ज्यादा दूर नहीं हैं. विश्व कप की उलती गिनती शुरू हो चुकी है. यह टूर्नामें इसी साल भारत में अक्टूबर-नवंबर में शुरू होने जा रहा है. रोहित शर्मा एंड कंपनी इस भारतीय कंडीशन का फायदा उठाते हुए खीताब जीतने के लिए कोई कमी नहीं छोडना चाहेंगी. जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं इंटनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके एमएस धोनी (MS Dhoni) बीसीसीआई की ओर से वर्ल्ड कप 2023 में यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

वर्ल्ड कप 2023 में MS Dhoni को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

publive-image वर्ल्ड कप में एमएस धोनी संभालेंगे टीम इंडिया की जिम्मेदारी

एमएस धोनी भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक है. उनके नेतृत्व में भारतीय टीम के सितारे बुलंदियों पर रहे हैं. धोनी ने अपनी कैप्टैंसी में  भारत को तीनों प्रारूप में चैपिययन बनाया. धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. उन्होंने अपने 15 साल के करियर मे टीमों कई बार नबर-1 स्थान पर पहुंचा.

उनके इस अमूल्य योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. ऐसे में बीसीसीआई एमएस धोनी के अनुभव का पूरा फायदा इस साल खेले जाने वाले र्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में उठा सकता. धोनी को BCCI विश्व कप के दौरान टीम इंडिया (Team India) के खेमे में शामिल करते हुए मेंटॉर (Mentor) बना सकते हैं. उनके मार्गदर्शन में खिलाड़ियों को चैंपियन बनने में काफी मद्द मिल सकती है. इससे पहले भी धोनी साल 2021 में टी20 विश्व कप में मेंटॉर बनया जा चुका है.

विश्व कप में बुमराह-अय्यर की वापसी होगी वापसी

publive-image Jasprit Bumrah And Shreyas Iyer

टीम इंडिया (Team India) विश्व कप  2020 से पहले कई सीनियर खिलाड़ियों की इंजरी से जूझ रही है. पंत सड़क दुर्घटना के बाद से टीम से बाहर चल रहे हैं. जबकि स्टार बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल 2023 के दौरान बुरी तरह से जख्मी हो गए. जिसकी वजह से उन्हें घुटने की सर्जरी करानी पड़ी.

उनके अलावा तेज गेंजबाज जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर (Jasprit Bumrah And Shreyas Iyer) पीठ के दर्द के कारण टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. हालांकि सप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर की ताजा हेल्थ अपडेट यह आ रही कि यह दोनों विश्व कप से पहले टीम इंडिया के खेमे से जुड़ सकते है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में इन दोनो खिलाड़ियों को मैदान पर देखा जा सकता है. जिससे इन्हें विश्व कप की तैयारी में काफी मद्द मिलेगी. इनक अलावा आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी तहलका मचाने वाले रिंकू सिंह और यशस्वी जायस्वाल को 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) के दल में स्टैंडबाई के रूप में शामिल किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: जडेजा या ऋतुराज नहीं, धोनी का सबसे बड़ा दुश्मन ही बनेगा CSK का अगला कप्तान, कैप्टन कूल भी इस खिलाड़ी को देख हो जाते हैं आगबबूला

team india MS Dhoni indian cricket team shreyas iyer jasprit bumrah World Cup 2023