टीम इंडिया का शेर, IPL के 4 मैचों में ढेर, अब T20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में जगह पर मंडराया संकट

Published - 07 Apr 2024, 11:30 AM

टीम इंडिया का शेर, IPL के 4 मैचों में ढेर, अब T20 World Cup 2024 की टीम में जगह पर मंडराया संकट

T20 World Cup 2024: भारतीय खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल 2024 में व्यस्त हैं. लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों का मिशन आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 है, जो आईपीएल के तुरंत बाद जून में यूएसए और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा। जून में खेले जाने वाले आईसीसी टूर्नामेंट की तैयारी के लिए आईपीएल का मौजूदा सीजन अहम है.

टीम इंडिया में उन्हीं खिलाड़ियों को तरजीह मिलेगी, जिनका प्रदर्शन आईपीएल में अच्छा रहेगा. इसी कड़ी में एक खिलाड़ी का प्रदर्शन लीग में खराब रहा है. अब तक 4 मैचों में इस खिलाड़ी ने कोई बड़ा कारनामा नहीं किया है. लेकिन कुछ समय पहले टीम इंडिया के इसने शानदार खेल दिखाया था. लेकिन आईपीएल में खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन से मेगा इवेंट के लिए अपनी जगह खतरे में डाल दी है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी

T20 World Cup 2024 से पहले इस खिलाड़ी ने दी टेंशन

  • मालूम हो कि आईपीएल 2024 का 19वां मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल्स चैलेंजर बैंगलोर के बीच खेला गया. इस मैच में RR ने 6 विकेट से जीत हासिल की.
    भले ही RR ने मैच जीत लिया हो, लेकिन टीम के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल का प्रदर्शन बल्ले से बेहद खराब रहा है.
  • वह शून्य पर पवेलियन लौट गये. ऐसा नहीं है कि ये पहली बार था. अब तक खेले गए चार मैचों में यशस्वी का बल्ले से इतना खराब प्रदर्शन रहा है
  • जिससे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में उनकी जगह पर खतरा मंडरा रहा है.

टीम इंडिया में यशस्वी का प्रदर्शन शानदार

  • आपको बता दें कि आईपीएल 2024 से पहले यशस्वी जयसवाल का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए शानदार रहा था.
  • इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हो या अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज, जयसवाल के बल्ले से तूफान आया. यही वजह थी कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में रोहित शर्मा का जोड़ीदार माना जा रहा था.
  • इस वजह से उम्मीद थी कि जयसवाल आईपीएल में अच्छा खेलेंगे और उन्हें तरजीह मिलेगी.
  • लेकिन अब तक के चार मैचों में उन्होंने जो खेल दिखाया है वह बेहद खराब और निम्न स्तर का रहा है.

चार मैचों में यशस्वी का प्रदर्शन

  • अगर आईपीएल 2024 में यशवी जयसवाल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने कुल चार मैच खेले और उनका स्कोर 0, 5, 10 और 24 रहा
  • इन आंकड़ों से खिलाड़ी के प्रदर्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है.
  • अगर जयसवाल को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया में जगह बनानी है तो उन्हें आने वाले आईपीएल मैचों में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
  • अगर जयसवाल अच्छा खेलने में असफल नहीं हुए तो उनके लिए टीम इंडिया में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल को रिलीज करने वाली RCB पर भड़का ये दिग्गज, RR के खिलाफ मिली हार के बाद जले पर छिड़का नमक

Tagged:

T20 World Cup 2024 IPL 2024 yashasvi jaiswal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.