टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत 2 जून से होने जा रही है. इस बार आईसीसी ने मेगा इवेंट की मेज़बानी संयुक्त रूप से यूएसए और वेस्टइंडीज़ को सौंपी है. भारतीय टीम भी विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी. लीग स्टेज के सभी मुकाबले भारतीय टीम यूएसएस में खेलेगी.
टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया की ओर से जगह बनाने के लिए खिलाड़ी आईपीएल 2024 में भाग ले रहे हैं. माना जा रहा है कि आईपीएल के प्रदर्शन को देखते हुए ही खिलाड़ियों को टी-20 विश्व कप का टिकट मिलेगा. लेकिन अब तक आईपीएल 2024 में तीन भारतीय गेंदबाज़ फ्लॉप साबित हुए हैं. अगर ये खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा बनते हैं तो मेन इन ब्लू को विश्व कप में नुकसान उठाना पड़ सकता है.
हर्षल पटेल
- तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स की ओर से हिस्सा ले रहे हैं. अब तक खेले गए मुकाबले में पटेल खासा प्रभावित नहीं कर सके हैं.
- हर्षल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ महंगे साबित हुए, जबकि आरसीबी के खिलाफ भी वे खासा कमाल नहीं कर सके. दिल्ली के खिलाफ उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 11.75 की महंगी इकोनॉमी रेट के साथ 47 रन खर्च किए और केवल 2 विकेट हासिल किया.
- वहीं आरसीबी के खिलाफ भी उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 45 रन खर्च कर 1 विकेट लिए. दोनों ही मैच में उनकी ओर से निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला.
- ऐसे में अगर वे टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम का हिस्सा बनते हैं तो मेन इन ब्लू को महंगा पड़ सकता है. हर्षल ने भारत की ओर से अब तक 25 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें तेज़ गेंदबाज़ ने 29 विकेट झटके हैं.
ये भी पढ़ें: RCB vs PBKS मैच में बने 12 बड़े रिकार्ड्स, IPL 2024 में कोहली ने रचा इतिहास, इस मामले में कई दिग्गजों को पछाड़ा
- बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के लिए भी अब तक आईपीएल 2024 कमाल का नहीं रहा है. उन्होंने भी अब तक दो मैच खेल लिए हैं.
- लेकिन वे कमाल का प्रदर्शन करने में विफल साबित हुए हैं. अर्शदीप सिंह ने दिल्ली के खिलाफ औसतन गेंदबाजी की और 4 ओवर के स्पेल में 28 रन खर्च कर 2 विकेट लिया.
- लेकिन आरसीबी के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में वे महंगे साबित हुए. उन्होंने केवल 3.2 ओवर में ही 40 रन खर्च कर दिए. आखिरी ओवर में जब पंजाब को इस मुकाबले में 10 रन डिफेंड करने थे.
- तब अर्शदीप ने 2 ही गेंद में 11 रन लुटा दिए. उनकी ओर से खराब गेंदबाज़ी देखने को मिली. ऐसे में कहा जा सकता है कि अर्शदीप टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में महंगे साबित हो सकते हैं. उन्होंने भारत के लिए 44 टी-20 मैच में 62 विकेट झटके हैं.
दीपक चाहर
- 31 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर (Deepak Chahar)भी टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. लेकिन अब-तक आईपीएल 2024 में खेले गए 1 मुकाबले में उनकी ओर से शानदार गेंदबाज़ी नहीं देखी गई.
- आरसीबी के खिलाफ दीपक ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 9.25 की महंगी इकोनॉमी रेट के साथ 37 रन खर्च करते हुए केवल 1 बल्लेबाज़ को अपना निशाना बनाया था.
- वे गेंदबाज़ी में लगातार संघर्ष करते हुए भी दिखे. इस लिहाज़ से दीपक भी मेगा इवेंट में टीम इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं. उन्होंने 25 टी-20 मैच में भारत के लिए 31 विकेट अपने नाम किया है.
ये भी पढ़ें: LIVE मैच में विराट कोहली से मिलने आया फैन, पहले छूए पैर फिर लगा लिया गले, VIDEO जमकर हुआ वायरल