इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट दौरे से पहले ही इन 2 गेंदबाजों ने बढ़ाई Gautam Gambhir की टेंशन, IPL 2025 में खजाने की तरह लुटा रहे रन
Published - 03 May 2025, 02:41 PM | Updated - 03 May 2025, 02:45 PM

Gautam Gambhir: टीम इंडिया को IPL 2025 के तुरंत बाद इंग्लैंड का दौरा करना है। वह मेजबान के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है। गौतम गंभीर के लिए यह टेस्ट सीरीज अपनी साख बचाने के लिए अहम है। दरअसल, जब से वह कोच बने हैं, तब से भारत को टेस्ट क्रिकेट में काफी खराब दौरे मिली है। ऐसे में वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के बारे में सोच रहे होंगे।
लेकिन इससे पहले IPL 2025 में दो खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने उनकी टेंशन बढ़ा दी है। क्योंकि यह दोनों खिलाड़ी इंग्लिश दौरे पर भारत की टीम का हिस्सा जरूर होंगे। लेकिन जैसा कि उनका हालिया फॉर्म काफी टेंशन देने वाला है। आइए जानते हैं कौन हैं ये दो खिलाड़ी..?
Gautam Gambhir को इन 2 गेंदबाजों ने दी टेंशन!
मोहम्मद शमी

टीम इंडिया के दिग्गज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) IPL में काफी फ्लॉप हो रहे हैं। उनकी गेंदबाजी में इतने रन बन रहे हैं, जिसे देखकर हर कोई निराश हो रहा है। शमी के फ्लॉप होने का अंदाजा उनके एक आंकड़े को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें उन्होंने 4 ओवर में 74 रन लुटाए हैं। आंकड़े खुद यह बताने के लिए काफी हैं कि उनकी फॉर्म कितनी टेंशन बढ़ाने वाली है।
खासकर इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले कोच गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) को भी परेशान कर सकती है। शमी ने 9 मैच खेलते हुए 30 ओवर में 337 रन दिए हैं। इस दौरान उनका औसत 56 और इकॉनमी 11 की रही है। आंकड़े बताते हैं कि वह कितनी खराब गेंदबाजी कर रहे हैं। इनमें उनके बल्ले से 6 विकेट निकले हैं।
हर्षित राणा

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने खुद दिल्ली के इस युवा गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) पर काफी भरोसा दिखाया है। यही वजह है कि उन्हें इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भी मौका मिलेगा। लेकिन हाल ही में हुए आईपीएल 2025 में उनके खेल को देखें तो यह काफी खराब है।
वह अपने ओवरों में काफी रन भी लुटा रहे हैं। अगर अब तक खेले गए मैचों में दिए गए रनों की बात करें तो उन्होंने 10 मैचों में 33 ओवर गेंदबाजी की है। इनमें उन्होंने 29 की औसत और 8 की इकॉनमी से कुल 324 रन दिए हैं। उन्होंने केवल 11 विकेट लिए हैं।
Tagged:
ipl2025 GautamGambhir indiavsengland indvseng Mohammed Shami harshit rana