'120 किलो का तो कप्तान है वो क्या टीम को संभालेगा..', रोहित शर्मा के वजन का आकाश चोपड़ा ने बनाया मजाक, दिया विवादित बयान

Published - 06 Sep 2023, 05:53 AM

Poor fielding of Team India in Asia Cup Akash Chopra gave a controversial statement on Rohit Sharma'...

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं. इसमें किसी को शक नहीं है लेकिन पिछले कई सालों से उनकी फिटनेस उनके लिए गंभीर समस्या रही है. सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी खराब फिटनेस और ओवरवेट के लिए उन्हें ट्रोल किया जाता है. अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भी रोहित की फिटनेस को लेकर तंज कसा है.

जब रोहित ही 120 किलो का है तो टीम क्या ही फील्डिंग करेगी- आकाश चोपड़ा

Aakash Chopra

आकाश चोपड़ा ने कहा है कि, 'रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में फिल्डिंग करना एक बहुत ही खतरनाक काम है क्योंकि वे खुद ही उच्चस्तर के फिल्डर नहीं हैं. वो टीम क्या फिल्डिंग और फिटनेस पर ध्यान देगी जिसका कप्तान खुद ही 120 किलो का हो.' रोहित शर्मा पर ये बयान देकर आकाश चोपड़ा ने उनकी फिटनेस के साथ साथ टीम के अधिकांश खिलाड़ियों की फिटनेस पर भी सवाल उठा दिए हैं.

नेपाल के खिलाफ खुल गई पोल

Team India
Team India

भारतीय टीम ने नेपाल के खिलाफ खेला गया मैच 10 विकेट से जीता था. उस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे लेकिन नेपाल की पारी के शुरुआती ओवरों में भारतीय फिल्डरों ने कई आसान कैच छोड़े जिसका असर ये हुआ कि नई नवेली नेपाल टीम इंडिया के सामने 230 का स्कोर बना ले गई. खराब फिल्डिंग के पीछे खराब फिटनेस का बड़ा रोल होता है, खासकर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में नेपाल के खिलाफ मैच से ये साबित हो गया.

2019 में भी उठा था मामला

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फिटनेस से संबंधित एक मामला 2019 विश्व कप के दौरान भी उठा था. उस विश्व कप में रोहित शर्मा 5 शतक जड़ते हुए 648 रन बनाकर टॉप स्कोरर जरुर रहे थे लेकिन विश्व कप से पहले जो यो यो टेस्ट हुआ था उसमें कुछ रिपोर्टों के मुताबित रोहित शर्मा के नंबर काफी कम आए थे लेकिन वे बल्लेबाज अच्छे हैं इसलिए उनकी फिटनेस को ताक पर रखते हुए उनका टीम में चयन किया गया था, जो सही फैसला भी साबित हुआ.

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2023 के सुपर-4 में इन भारत समेत इन चार टीमों ने की एंट्री, जानिए कब होगी IND vs PAK भिड़ंत

Tagged:

team india Rohit Sharma asia cup 2023 aakash chopra