"मैंने सोचा था उसके दिन खत्म हो गए", दिनेश कार्तिक की वापसी पर रिकी पोंटिंग ने दिया दिल छू लेने वाला बयान

author-image
Mohit Kumar
New Update
Ricky Ponting Praised Dinesh Karthik

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) भारत के विकेटकीपर और बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी से खासे प्रभावित हुए हैं। कुछ महीने पहले कार्तिक भारत की टी20 टीम के लिए के लिए चयन की तस्वीर में कहीं नहीं थे। लेकिन आईपीएल 2022 के बाद अपने शानदार खेल के कारण उन्होंने ना सिर्फ टीम इंडिया में वापसी की है बल्कि टी20 विश्वकप की प्लेइंग एलेवन में रहने के लिए सबसे मजबूत दावेदारी भी पेश की है। जिससे प्रभावित होकर रिकी पोंटिंग ने उनकी तारीफ में जमकर कसीदे पढे हैं।

रिकी पोंटिंग ने Dinesh Karthik को लेकर दिया बयान

Dinesh Karthik shines in India victory vs Australia play innings at a strike rate of 500 finishing touch Watch Video IND vs AUS 2022 - IND vs AUS: दिनेश कार्तिक ने मात्र

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) साल 2007 की टी20 विश्व विजेता टीम का हिस्सा थे। अब वह इस भारतीय टीम का हिस्सा है जो 15 साल बाद अपना दूसरा टी20 विश्व कप खिताब जीतने के इरादे से जा रही है। 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउन्ड में भारत और पाक के बीच होने वाले अहम मुकाबले से पहले पोंटिंग का कहना है कि अब उन्हें पहली प्लेइंग इलेवन से बाहर करना मुश्किल है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की तारीफ करते हुए कहा,

"ऐसा लग रहा था कि उनका भारतीय करियर खत्म हो गया था, शायद तीनों प्रारूपों में। वह आईपीएल में केकेआर के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ी नहीं थे। वह आज टी20 खेल में सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में से एक हैं, जिसके बारे में उन्होंने शायद कभी सोचा भी नहीं था। मैंने सोचा था, उसके खेलने के दिन खत्म हो गए थे और वह खुद को कमेंट्री करने लगे थे लेकिन वह दूसरी तरफ सब बदल रहा था। पिछले कुछ महीनों में जिस तरह से उन्होंने अपना करियर बदल दिया, उससे मैं खुश और हैरान हूं।

"उसे प्लेइंग-XI से बाहर करना नामुमकिन" - रिकी पोंटिंग

He's been scoring runs for fun': Ricky Ponting lauds Australia youngster, says team can win T20 World Cup | Cricket - Hindustan Times

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की भारत के कट्टर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप 2022 का पहला मैच खेलने की अत्यधिक संभावना है। उन्हें भारत के फिनिशर के रूप में तलब किया गया है और वह खेल की स्थिति के अनुसार नंबर 6 या 7 पर बल्लेबाजी करेंगे। इस दौड़ में उन्होंने युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को पछाड़ते हुए प्लेइंग एलेवन में अपनी जगह पक्की की है। इस मामले पर पोंटिंग ने कहा कि 37 साल के खिलाड़ी के लिए वापसी करना आसान नहीं है। उन्होंने कहा,

"उस उम्र में करना आसान काम नहीं है। बेहतर होना आसान नहीं है। एक बात जो मैं भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जानता हूं, वह यह है कि वे कभी हार नहीं मानते। दिनेश ने जिस तरह से खेला है, उसने टीम के लिए यह असंभव बना दिया है कि उसे शामिल नहीं किया जाए।"

bcci team india Ricky Ponting Dinesh Karthik T20 World Cup 2022