खिलाड़ी नहीं बल्कि इन 6 भारतीय राजनेताओं की खेल के क्षेत्र में बोलती है तूती, कोई है CM, तो कोई है MP-MLA

author-image
Rubin Ahmad
New Update
खिलाड़ी नहीं बल्कि इन 6 भारतीय राजनेताओं की खेल के क्षेत्र में बोलती है तूती, कोई है CM, तो कोई है MP-MLA

भारत सरकार स्पोर्ट्स (Sports) को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर जागरूक अभियान चलाती है. जिसमें राज्य सरकारे भी अपनी अहम भूमिका निभाती है. जिसकी वजह से देश को नेशनल खिलाड़ी मिल पाते हैं जो अपने प्रदर्शन से विश्व भर में इंडिया को नाम रौशन करते हैं.

यह बात को हम सब बखूबी जानते हैं. भारतीय खेलों में राजनेताओं का बड़े स्थर पर हस्तक्षेप रहा है, जो किसी ना किसी रूप में बड़े होदें पर बैठे हुए हैं. लेकिन आज हम आपको इस लेख में खिलाड़ी नहीं बल्कि  ऐसे राजनेता के बारे में बताने जा रहे जो क्रिकेट समेत 6 बड़े खेल चला रहे हैं.

जय शाह के हाथ में क्रिकेट की कमान

publive-image

जय शाह बीसीसीआई के सचिव है. जिनकी रेख-देख भारतीय क्रिकेट चलता है. जो देश के गृहमंत्री अमित शाह के बेटे हैं. शाह को अपने पिता के राजनीति में होने के नाते लोगों की तरह-तरह की आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है. लेकिन यह बात भी सच की उनका क्रिकेट से जुड़ा कोई बैकग्राउड नहीं , लेकिन वह  भारतीय क्रिकेट को चला रहे हैं.

डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला की पत्नी मेघना TTFI की अध्यक्ष है

meghna chautala

हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला कौन नहीं जानता लेकिन की पत्नी मेघना चौटाला के बार में यह बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि वह टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (TTFI) की अध्यक्ष हैं. इसी के साथ वह इस फेडरेशन की पहली अध्यक्ष भी बन गई है. बता दें कि मेघना IG रैंक के आईपीएस परमजीत अहलावत की बेटी हैं। उन्होंने दुष्यंत चौटाला से 18 अप्रैल 2017 में से शादी की थी.

पूर्व सांसद दिलीप तिर्की हॉकी फेडरेशन के हैं अध्यक्ष

publive-image

अब बात अपने राष्ट्रीय खेल यानी हॉकी करते हैं. हालांकि नेशनल गेम होने के बावजूद भी क्रिकेट को हमारे देश में अधिक महत्व दिया जाता है. यह बात किसी से छिपी नहीं है. बतादें कि बीजू जनता दल के पूर्व सांसद और पूर्व हॉकी प्लेयर दिलीप तिर्की हॉकी फेडरेशन के अध्यक्ष हैं. स्पोर्ट्स (Sports) को लेकर काफी एक्टिव रहते हैं.

अर्जुन मुंडा आर्चरी एसोसिएशन के प्रेसिडेंट हैं

publive-image

आर्चरी यानी धनुविर्द्या जिसे आम भाषा में तीरंदाजी के नाम से भी जाना जाता है. भारत को इस खेल में ओंलपिंग में सबसे ज्यादा गोल्ड मिलते हैं. हालांकि साल 2026 में खेले जाने वाले कॉमनवेल्थ गेम से इस खेल को बाहर रखा गया है. जो भारत के नजिर से एक बुरी खबर है. लेकिन आर्चरी यानी धनुविर्द्या सोसिएशन के प्रेसिडेंटृबीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा हैं

CM के बेटे रनिंदर सिंह राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं

publive-image

रनिंदर सिंह पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेटे हैं जो नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट है, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के पुत्र रनिंदर 2010 में पहली बार एनआरएआई के अध्यक्ष बने थे. जिसके बाद वह लगातार 4 बार प्रेसिडेंट चुने गए.

असम के मुख्यमंत्री बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं

publive-image

असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता हिमंता बिस्वा सरमा अपने बयानों के लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. बता दें कि हिमंता बिस्वा  बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हैं जो स्पोर्ट्स (Sports) के प्रति काफी सक्रिय रहते हैं.

यह भी पढ़े: ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई ICC, मिनट भर में लग गई करोड़ों की चपत

bcci jay shah